बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की चर्चा तेज, रिलीज को तैयार

Blog Image

पठान के बाद एक बार फिर शाहरुख खान जवान के साथ धमाल मचाने वाले हैं। धमाल इसलिए क्योंकि फिल्म की रिलीज से पहले ही सुपरस्टार की फिल्म करोड़ों में कमाई कर सबको हैरान कर रही है। आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का धमाल मचाया था। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म जवान  रिलीज के लिए तैयार है। जवान फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इसे 7 सितंबर को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के स्टार्स ने अभी इसका प्रमोशन शुरू नहीं किया है और न ही फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज किया गया है।

हालांकि इन सबके बीच खबर आई है कि फिल्म अभी से करोड़ो में कमाई कर रही है। खबर है कि इस फिल्म के म्यूजिक करोड़ों में बिके है। रिपोर्ट्स की मानें तो जवान के म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने 36 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। बहुत जल्द इस फिल्म के ट्रेलर को लांच कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंदाजा  हैं कि पठान की तरह ही शाहरुख खान की जवान भी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। बात करें फिल्म की इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वह विजय सेतुपति संग पर्दे पर सीधे भिड़ने वाले हैं। फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार पहली बार शाहरुख खान के साथ कोई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें