बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 महीने पहले

मिर्जापुर की ईशा तलवार काफी दिनों बाद अब यहां आएंगी नजर

Blog Image

चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर में माधुरी यादव का रोल करने वाली ईशा तलवार (Isha Talwar) काफी दिनों बाद अब दर्शकों को दिखाई देने वाली हैं। मिर्जापुर वेब सीरीज में सीएम और भाभी का रोल कर ईशा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। इसके बाद से वो अब तक किसी भी वेब सीरीज या फिल्म में दिखाई नही पड़ी।अब खबर आ रही है कि 'सास बहू और फ्लामिंगों 'वेब सीरीज में वो दिखाई दे सकती है। इसको लेकर अभिनेत्री का कहना है कि 'अच्छा काम करने से यह जरुरी नहीं है कि आपको फिर तुरंत काम मिल जाए। मुझे एक साल तक बेहतर काम के लिए इंतजार करना पड़ा। 

काम को लेकर उत्साहित है ईशा 

अभिनेत्री ईशा तलवार अपने आने वाली वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लामिंगों' को लेकर काफी उत्साहित हैं। आपको बता दे कि काफी इंतजार के बाद अब अभिनेत्री किसी वेब सीरीज में दिखेंगी। इसमें डिंपल कपाड़िया और ईशा लीड रोल में हैं। ईशा तलवार पिछले 10 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रही है। इसके बावजूद उन्हें अभी तक मिर्जापुर के बाद 'सास बहू और फ्लामिंगों ' वेब सीरीज में ही मौका मिल रहा हैं। 

ईशा का मुंबई में हुआ था जन्म

अभिनेत्री ईशा तलवार का जन्म मुंबई में 22 दिसंबर 1987 को हुआ था। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग और डांसिंग से अपने करियर की शुरुआत कर दी. इसके बाद वो कई तरह के विज्ञापनों में नजर आने लगी। लेकिन कुछ फिल्मों में काम करने के बावजूद भी ईशा मिर्जापुर वेब सीरीज से ही चर्चा में आई। अब देखने वाली बात यह है कि इस आने वाली वेब सीरीज में वो क्या कमाल करती है? 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें