बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

जेलर ने देश में कमाए 300 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा 600 करोड़ के करीब

Blog Image

अभी हालही में साउथ के मशहूर एक्टर रजनीकांत यूपी की यात्रा पर थे वो अयोध्या प्रभू श्रीराम के दर्शन करने भी गए थे और लखनऊ में सीएम योगी सहित कई लोगों से मुलाकात भी की थी, लेकिन अब बात इनकी इसी महीने में रिलीज हुई एक्शन फिल्म जेलर की... जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए कमाने की कगार पर खड़ी नज़र आ रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद से 16 दिनों में ही 588.68 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार को देश में सभी भाषाओं में मिलाकर कुल 2.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। आपको बता दें कि फिल्म 10 अगस्त को हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज हुई थी।

देश की सभी भाषाओं में करीब 300 करोड़ का कलेक्शन-

विदेश के साथ ही देश में भी रजनीकांत की फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। भारत में फिल्म ने रिलीज के दिन करीब 52 करोड़ रुपए कमाए थे। रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 235.85 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने करीब 62.95 करोड़ की कमाई की। वहीं शुक्रवार को 2.5 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने देश में सभी भाषाओं में मिलाकर 301.3 करोड़ की कमाई कर ली है। 

500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली तीसरी तमिल फिल्म-

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते 2.0 और PS-1 के बाद जेलर 500 करोड़ क्लब में जगह बनाने वाली तीसरी फिल्म बन गई। हाल ही में एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक ट्वीट कर फिल्म के वीकली कलेक्शन की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म ने ओवरसीज की 183 करोड़ की कमाई की है। ट्रेंड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने बताया कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही करीब 11.9 करोड़ की कमाई की थी ये आंकड़ा सुपरस्टार विजय की फिल्म वारिसु के कलेक्शन से भी ज्यादा है। वारिसु ने US में कुल 9.43 करोड़ की कमाई की थी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें