बड़ी खबरें

रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 11 घंटे पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 11 घंटे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 11 घंटे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 11 घंटे पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 11 घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 11 घंटे पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 11 घंटे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 11 घंटे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 11 घंटे पहले भीषण लू की चपेट में उत्तर भारत; राजस्थान-दिल्ली समेत इन राज्यों में प्रचंड गर्मी की अलर्ट 6 घंटे पहले

गदर-2 को ऑस्कर में भेजने की तैयारी, अनिल शर्मा बोले- मुझे नहीं मिला कोई अवॉर्ड?

Blog Image

फिल्म ग़दर 2 का बॉक्स ऑफिस पर गदर लगातार जारी है, बॉक्स ऑफिस पर इसने 474 करोड़ रुपए कमा लिए हैं फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स इसे ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं। गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि इन दिनों वह और उनकी टीम अब इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं।

ऑस्कर डिजर्व करती थी गदर-

इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा है की गदर नहीं गई थी तो मुझे नहीं पता की गदर 2 कैसे जाएगी। पर हम इस पर कम कर रहे हैं। मुझे लगता है की गदर 2 को जाना चाहिए। यह फिल्म इतना तो डिजर्व करती ही है। गदर भी डिजर्व करती थी उसकी कहानी 1947 के बंटवारे पर बेस्ट थी और हमने वह कहानी एकदम अलग अंदाज में पेश की थी। नई और ओरिजिनल कहानी थी और ग़दर 2 भी कुछ ऐसी ही है।

धर्मेंद्र जी को कभी नहीं मिला कोई अवार्ड-

अनिल शर्मा ने अवॉर्ड ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं 40 साल से काम कर रहा हूं पर ऐसा लगता है जैसे मैंने कोई काम ही नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि अवॉर्ड पैनल में कौन बैठता है और वह मुझे कभी कोई अवॉर्ड नहीं देते। मुझे याद है कि एक बार धर्म जी ने मुझसे कहा था कि वह नया सूट सिलवाकर अवार्ड शो में गए थे पर उन्हें कोई अवार्ड ही नहीं मिला। मुझे भी ऐसा ही लगता है जैसे मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं ही नहीं। अनिल शर्मा आगे कहते हैं कि हमने अपने काम से लोगों का प्यार जीता है पर सच कहूं तो मुझे पता है कि मुझे कोई अवार्ड नहीं मिलेगा। मैं अवार्ड के लिए कभी लॉबी नहीं कर सकता।

बात फिल्म गदर-2 के बारे में की जाए तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 474 करोड़ कमाने के साथ ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 745 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं। फिल्म रिलीज होने के साथ ही अपनी बुलंदी के रोज नए झंडे गाड़ रही है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें