बड़ी खबरें
फिल्म ग़दर 2 का बॉक्स ऑफिस पर गदर लगातार जारी है, बॉक्स ऑफिस पर इसने 474 करोड़ रुपए कमा लिए हैं फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स इसे ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं। गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि इन दिनों वह और उनकी टीम अब इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं।
ऑस्कर डिजर्व करती थी गदर-
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा है की गदर नहीं गई थी तो मुझे नहीं पता की गदर 2 कैसे जाएगी। पर हम इस पर कम कर रहे हैं। मुझे लगता है की गदर 2 को जाना चाहिए। यह फिल्म इतना तो डिजर्व करती ही है। गदर भी डिजर्व करती थी उसकी कहानी 1947 के बंटवारे पर बेस्ट थी और हमने वह कहानी एकदम अलग अंदाज में पेश की थी। नई और ओरिजिनल कहानी थी और ग़दर 2 भी कुछ ऐसी ही है।
धर्मेंद्र जी को कभी नहीं मिला कोई अवार्ड-
अनिल शर्मा ने अवॉर्ड ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं 40 साल से काम कर रहा हूं पर ऐसा लगता है जैसे मैंने कोई काम ही नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि अवॉर्ड पैनल में कौन बैठता है और वह मुझे कभी कोई अवॉर्ड नहीं देते। मुझे याद है कि एक बार धर्म जी ने मुझसे कहा था कि वह नया सूट सिलवाकर अवार्ड शो में गए थे पर उन्हें कोई अवार्ड ही नहीं मिला। मुझे भी ऐसा ही लगता है जैसे मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं ही नहीं। अनिल शर्मा आगे कहते हैं कि हमने अपने काम से लोगों का प्यार जीता है पर सच कहूं तो मुझे पता है कि मुझे कोई अवार्ड नहीं मिलेगा। मैं अवार्ड के लिए कभी लॉबी नहीं कर सकता।
बात फिल्म गदर-2 के बारे में की जाए तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 474 करोड़ कमाने के साथ ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 745 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं। फिल्म रिलीज होने के साथ ही अपनी बुलंदी के रोज नए झंडे गाड़ रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 September, 2023, 3:45 pm
Author Info : Baten UP Ki