बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

आजादी के नाम पर देश की सभ्‍यता और संस्‍कृति से ख‍िलवाड़ बर्दाश्‍त नहीं

Blog Image

ओटीटी कंटेंट पर केंद्र सरकार ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि देश की सभ्‍यता और संस्‍कृति से ख‍िलवाड़ बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि ओटीटी कंटेंट पर रिलीज होने वाली फिल्‍मों और वेब सीरीज को लेकर बीते दिनों सेल्‍फ रेगुलेशन का पालन करते हुए एक समिति ने उल्लू ऐप से कई सीरीज हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं अब नरेंद्र मोदी सरकार ने भी साफ शब्दों में कहा है कि आजादी के नाम पर देश की संस्कृति और सभ्‍यता से ख‍िलवाड़ को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि यादि  किसी भी OTT प्‍लेटफॉर्म पर इस तरह का कंटेंट है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धार्मिक परंपरा के नकारात्मक चित्रण पर चिंता-

मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स से यह कहा गया है कि रचनात्‍मकता के नाम पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक का उद्देश्य रेगुलेशन पर ध्यान बढ़ाने और जरूरी आचार संहिता को लागू करना था। अनुराग ठाकुर ने इस दौरान ओटीटी पर बढ़ती अश्लीलता, हिंसा और गैरजरूरी कंटेंट, पूर्वाग्रह और भारतीय धर्मों और परंपराओं के नकारात्मक चित्रण वाले कंटेंट पर चिंता जताई है। केंद्रीय मंत्री ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्‍स का इस्तेमाल भारतीय समाज और संस्कृति को नीचा दिखाने वाले दुष्प्रचार और वैचारिक पूर्वाग्रहों को फैलाने के लिए क्यों किया जा रहा है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्‍स में आए बदलाव और क्षेत्रीय फिल्मों और सीरीज को ग्लोबल स्तर पर मौका देने के लिए तारीफ भी की है। उन्‍होंने नए टैलेंट्स को मौका देने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सराहना की है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें