बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 11 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 11 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 11 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 11 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 11 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

परिणीति ने देसी लुक में किया रैंप वॉक, फिर क्यों हुईं ट्रोल?

Blog Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार रैंप वॉक किया है। हाल ही में, उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लिया, जिसमे वह एक खूबसूरत-सी सिल्वर कलर की साड़ी में  रैंप वॉक करती नज़र आई, परिणीति ने अपने रैंप वॉक से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

देसी लुक में छाई परिणीति चोपड़ा-

आपको बता दें कि परिणीति ने रैंप वॉक में सिल्वर कलर की साड़ी के साथ सग डाला हुआ था और अपने बालों को खुला रखकर और माथे पर सिंदूर भी लगाया हुआ था। उनके इस नए लुक को देखकर उनके फैंस ने उनके रैंप वॉक की खूब तारीफ की। 

कुछ यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल-

लेकिन शायद कुछ लोगों को उनका यह नया लुक पसंद नही आया और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के रैंप वॉक के विडियो पोस्ट होते ही कई सारे यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। जिसमे एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'ये सिंदूर बस चार दिन का है..' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'इनकी शादी को अभी बस कुछ ही दिन हुए हैं और ये इतनी मोटी हो गई हैं...'

आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी की थी, शादी के बाद उन्हें पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था और एयरपोर्ट के बाद अब रैंप वॉक करते हुए परिणीति नज़र आई हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें