बड़ी खबरें

रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 17 घंटे पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 17 घंटे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 17 घंटे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 17 घंटे पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 17 घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 17 घंटे पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 17 घंटे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 17 घंटे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 17 घंटे पहले भीषण लू की चपेट में उत्तर भारत; राजस्थान-दिल्ली समेत इन राज्यों में प्रचंड गर्मी की अलर्ट 12 घंटे पहले

Bollywood Special: जॉन के जन्मदिन पर जानिए उनका असली नाम और सफर....

Blog Image

(Special Story) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम आज 51 साल के हो गए हैं। साल 2023 के उनके बेहद ही खास रहा। इसी साल जॉन अब्राहम, शाहरुख और दीपिका पादुकोण की आई मूवी पठान ने जम कर कलेक्शन किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया, जो जॉन की अब तक की सबसे बड़ी और हिट फिल्म साबित हुई।

हीरो या विलेन से मिली सफलता-

बता दे कि  फिल्म पठान में शाहरुख खान ने हीरो का रोल निभाया, जबकि जॉन अब्राहम ने एक विलेन का रोल किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। इसके बाद वह छा गए। आज के समय में जॉन अब्राहम बॉलीवुड के दमदारों सितारों में से एक हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, लेकिन एक समय वह भी था जब  जॉन अब्राहम की सभी फिल्में लगातार फ्लॉप जा रही थी, लेकिन फिर उन्हें फिल्मों में कुछ ऐसा किरदार मिला जिससे उनकी जिंदगी बदल गई। तो आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी जिसने उनको को स्टार बना दिया।

तो आइये विस्तार से जानतें है कि कैसा रहा जॉन अब्राहम का अब तक का सफर......  

आपको बता दे कि जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को मुंबई के एक मिक्स्ड फैमिली में हुआ था। उनके पिता अब्राहम जॉन केरल के एक मलयाली सीरियन ईसाई हैं और उनकी मां ईरानी हैं जो गुजरात से हैं। जॉन का पारसी नाम फरहान अब्राहम है।

आर्किटेक्ट बनना चाहते थे जॉन

उनकी पढ़ाई की शुरुआत मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई, जहां ऋतिक रोशन, उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन भी उनके साथ ही पढ़ते थे और भी तीनों के साथ  जॉन की अच्छी बॉन्डिंग है। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए जॉन ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई के जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया। सिर्फ ग्रेजुएशन से वो संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने एमबीए (MBA) करने का इरादा किया। अपने इरादे को पूरा करने के लिए उन्होंने मुम्बई एजुकेशनल ट्रस्ट (MET) का रुख किया और वहीं से अपनी एमबीए (MBA) की पढ़ाई पूरी की।  

6500 रुपए सैलरी पर किया काम-

शुरुआत में वह अपने पिता और भाई की तरह आर्किटेक्ट बनना चाहते थे और उन्होंने मीडिया रिलेशंस में काम किया। साथ ही कई कंपनियों के लिए मीडिया प्लानर और प्रमोशन मैनेजर के तौर पर भी काम किया। लेकिन वहां उन्हें महज 6500 रुपए ही पगार  मिलती थी। 

मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत-

वहीं अगर हम उनके करियर के सफर के बारें में बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। हालांकि शुरुआत में तो उन्हें छोटे मोटे ही काम मिले लेकिन 1999 में जॉन ने अपनी मेहनत और लगन से मॉडलिंग का सबसे बड़ा कॉन्टेस्ट ग्लैडरेग्स मैनहंट जीता और फिर मैनहंट इंटरनेशनल में हिस्सा लेने के लिए फिलिपींस गए जहां उन्हें दूसरा स्थान मिला। इसके बाद उन्होंने हॉन्गकॉन्ग, लंदन और न्यूयॉर्क में कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स किए।

एक नये मोड से बदली किस्मत-

लेकिन इसके बाद उनकी जिंदगी में  एक ऐसा मोड आया कि किस्मत उन्हें लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया में ले आई। बात साल 2002 के आस पास की है जब महेश भट्ट अपनी नई मूवी जिस्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। उस वक्त महेश भट्ट को एक ऐसा फ्रेश चेहरा चाहिए था, जो पर्सनैलिटी में संजय दत्त जैसा हो।

फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में बनाई पहचान- 

उनकी यह तलाश जॉन पर आकर खत्म हुई। उन्होंने जॉन से कहा कि जिस फिल्म के लिए उन्हें लेना चाहते हैं, वह लीक से हटकर है। जॉन ने महेश भट्ट की सारी शर्तों को माना और फिल्म 'जिस्म' से साल 2003 में डेब्यू किया। फिल्म में जॉन ने कबीर लाल नाम के लड़के का किरदार निभाया। जिसे फैंस ने भी खूब पंसद किया और इसी फिल्म में उन्हें पहला फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला। बता दे कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब  1 करोड़ 32 लाख की कमाई की।  इसके बाद 2003 में ही जॉन की दूसरी फिल्म ‘साया’ रिलीज हुई, लेकिन ये पिट गई। लेकिन तब तक जॉन ने अपने अभिनय से लोगों में अपनी पहचान बना ली थी। इसके बाद ऐतबार और लकीर जैसी कई फिल्में आई और कामयाबी जॉन से दूर ही रही। 

2004 में पहली मूवी में निभाया नेगटिव रोल-

फिर साल 2004 में फिल्म धूम में जॉन अब्राहम ने निगेटिव रोल निभाया, लेकिन इससे वो हर तरफ छा गए। इस फिल्म से उनकी किस्मत बदल गई और वो रातों रात स्टार बन गए। हालांकि इसके बाद भी उनका करियर पटरी पर नहीं आया था। कभी वो कॉमेडी तो कभी एक्शन फिल्में में फंसे रहे। फिर साल 2009 में फिल्म न्यूयॉर्क से उन्हें खूब तारीफे मिली और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने उनकी झूठा ही सही, 7 खून माफ, फोर्स, हाउसफुल 2, देसी बॉयज, शूटआउट एट वाडाला, वेलकम बैक, डीशूम, बाटला हाउस, पागलपंती, सत्यमेव जयते 2, एक विलेन रिटर्न्स और पठान जैसी फिल्मों में काम किया। 

 

-अनीता

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें