बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

हे भारत के राम, पधारो अपने धाम', प्राण प्रतिष्ठा के लिए 'राम एंथम' तैयार

Blog Image

पूरा देश भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। कल की 22 जनवरी ऐतिहासिक होने वाली है। रामलला की उनकी जन्मस्थली में  बने भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए कुछ भजन और गीत तैयार किए गए हैं जो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

प्राण प्रतिष्ठा के लिए 'राम एंथम' तैयार-

भगवान राम के स्वागत के लिए तैयार किए गए भजन को देश के प्रधानमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया है। जिसको मशहूर सिंगर शंकर महादेवन, शान, आकृति कक्कड़, कैलाश खेर की आवाज से तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने इस सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा, 'रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है। 

'हे भारत के राम, पधारो अपने धाम'-

इस गाने को शंकर महादेवन ने भी अपने शोसल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'ऐतिहासिक राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर, समीरजी द्वारा लिखा गया 'हे भारत के राम, पधारो अपने धाम गीत के साथ प्रभु श्रीराम का स्वागत करें। 

भगवान राम के लिए बने ये भी भजन- 

भजन गाने के लिए मशहूर अनुराधा पौडवाल ने भी भगवान राम के आगमन के लिए भजन तैयार किया है। पीएम मोदी ने उनसे जुड़ा गीत भी शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह की भावना उमड़ पड़ी है।  वो अभिभूत करने वाली है।' अनुराधा पौडवाल द्वारा गाया गया यह गाना 'रामलला घर आ गए' नाम से यूट्यूब पर उपलब्ध है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें