बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

अब OTT पर धमाल मचाएगी 'रॉकी-रानी की प्रेम कहानी' जानें कब और कहां देखें?

Blog Image

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अगर आप ने अभी तक नहीं देखी है तो कोई बात नहीं, जल्द ही इस फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकेंगे वो भी बिल्कुल मुफ्त। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित रही है। दर्शकों की तरफ से फिल्म  को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इसीलिए अब इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। 

इस फिल्म को कहां देख सकते हैं-

आपको बता दें कि करण जौहर की यह फिल्म इस हफ्ते की शुरुआत में ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। फिलहाल दर्शकों को फिल्म को देखने के लिए पैसे देने पड़ेगे। अगले 30 दिनों तक रेंट पर आप इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके बाद ओटीटी पर आप इसको फ्री में देखकर मजे ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने ओटीटी रिलीज से पहले फिल्म में 10 मिनट का सीन जोड़ा गया है। वहीं सोशल मीडिया पर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक डिलीटेड सीन शेयर किया है। जिससे यह साफ है की आप ओटीटी पर डिलीट सीन्स भी देख सकते हैं।

क्या है फिल्म की कहानी -

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है साथ ही इसमें कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी है। रणवीर और आलिया के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी, और जया बच्चन सहित फिल्म जगत के कई दिग्गज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर ने अपने ट्रेडमार्क पंजाबी अन्दाज वाली मूवी में बंगाली तड़का लगा दिया है। फिल्म में एक पारिवारिक लव स्टोरी देखने को मिलती है। मूवी भरपूर मनोरंजन के साथ ही कभी रुलाती है तो कभी हंसाती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें