बड़ी खबरें

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक, सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की होगी समीक्षा 4 घंटे पहले सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में विजयी रहेगा 4 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण रोका गया IPL 4 घंटे पहले BCCI ने नहीं बताईं IPL की नई तारीखें, 12 लीग मैच होने बाकी 4 घंटे पहले राज्यों को आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करने का निर्देश, गृह मंत्रालय का बयान 5 मिनट पहले

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और "आप" नेता राघव चड्ढा की शादी के लग रहे कयास

Blog Image

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों सुर्ख़ियों में है। दोनों के बीच अफेयर की खबरें है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जल्द ही शादी के बंधन में सकते है। पहली बार राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट हुए। इसके बाद से इनकी वीडियो वायरल होने लगी। वायरल वीडियो और ख़बरों को लेकर इन दोनों से कई बार सवाल किया गया लेकिन चाहे वो बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हो या आप नेता राघव चड्ढा दोनों ने इस पर कुछ भी साफ नहीं किया। इसके वजह से इस खबर पर और अधिक संशय बना हुआ है। 

दोनों के बीच पंजाब में हुई थी पहली मुलाकात

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की पहली मुलाकात पंजाब में हुई थी। यहां परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी। हालांकि दोनों ने एक दूसरे को कब से डेट करना शुरू किया इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीने से दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए और अब बात शादी तक आ पहुंची है।

आप सांसद के ट्वीट से मिले अहम संकेत

दोनों के बीच शादी की खबरों को मजबूती तब और मिल गई जब "आप" के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने उन दोनों को बधाई दी और ट्वीट किया, "मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूँ। आप सांसद ने ट्वीट में दोनों की दो तस्वीरों को भी शेयर किया। जानकारी के मुताबिक परिणीति और राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़ते थे और काफी समय से दोस्त हैं। यहीं नहीं परिणीति और राघव एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं। 

फिल्म चमकीला में नजर आ सकती है परिणीति

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के आगामी फिल्मों कि बात करे तो वह दिलजीत दोसांझ के फिल्म चमकीला में नजर आ सकती है। यह फिल्म दो लोकप्रिय पंजाबी गायकों अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला को लेकर है। जिसमे परिणीति ने अमरजोत की भूमिका में है और दिलजीत दोसांझ चमकीला के भूमिका में। ईम्तियाज अली के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण किया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें