बड़ी खबरें

तय समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, 16 साल में सबसे जल्दी भारत में दी दस्तक एक दिन पहले ट्रंप के 25% टैरिफ के बावजूद भारत में बने आईफोन अमेरिका में होंगे सस्ते एक दिन पहले कांग्रेस ने नीति आयोग को बताया 'अयोग्य निकाय', कहा ये सिर्फ पाखंड और भेदभाव बढ़ाने वाली कवायद एक दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक; ममता ने बनाई दूरी एक दिन पहले कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी, सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी की अधिसूचना एक दिन पहले

नवरात्रि पर रिलीज हुआ सिंघम अगेन का नया पोस्टर, वर्दी में काफी खतरनाक नजर आई दीपिका

Blog Image

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसका नया पोस्टर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर आज यानी की नवरात्रि के दिन शेयर किया है। जिसके बाद से दर्शकों में मूवी को देखने काफी एक्साइटमेंट दिख भी रहा है। सिंघम के नए पोस्टर में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम यानी की खाकी वर्दी में नजर आ रही हैं और दर्शकों भी उनका यह रुप बहुत पसंद आया है। 

रोहित शेट्टी ने दो साल पहले किया था पोस्टर का खुलासा-

आखिर दो साल बाद रोहित शेट्टी ने अपनी बात को पूरा कर ही दिया। दरअसल, दो साल पहले 2022 में रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ मूवी के रिलीज होने के दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी ‘लेडी सिंघम’ का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जल्द ही दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के किरदार में नजर आएंगी। जिसके बाद से ही दर्शकों को उनके इस पोस्टर का काफी बेसबरी से इंतजार था, वहीं उनके इस खतरनाक लुक को देखने के बाद फैंस ने भी जमकर तारीफ की है। जिसमें एक ने लिखा कि दीपिका पादुकोण इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट हैं।  

क्या सिंघम अगेन हो सकती है पोस्टपाेन- 

इसी के साथ साथ आपको बताते चले कि सिंघम अगेन 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है, हालांकि कुछ खबरों की मानें तो क्लैश से बचने के लिए अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट बदल सकती है। दरअसल, सिंघम अगेन के रिलीज होने के साथ साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा:द राज' भी रिलीज हो रही जिस वजह से ऐसा माना जा रहा कि सिंघम अगेन फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया जाएगा।

फिलहाल इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय देवगन तीनों एक्ट्रस का दमदार रोल नजर आने वाला है और आज रिलीज हुए दीपिका के इस पोस्टर को देखकर तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि फिल्म कितनी धमाकेदार होगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें