बड़ी खबरें

रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 14 घंटे पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 14 घंटे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 14 घंटे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 14 घंटे पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 14 घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 14 घंटे पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 14 घंटे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 14 घंटे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 14 घंटे पहले भीषण लू की चपेट में उत्तर भारत; राजस्थान-दिल्ली समेत इन राज्यों में प्रचंड गर्मी की अलर्ट 9 घंटे पहले

नहीं रहे संगीत के सम्राट उस्ताद राशिद खान, अंतिम संस्कार पर बंदूकों की सलामी देकर किया जाएगा विदा

Blog Image

भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा सितारा अस्त हो गया है। शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी यानी कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है।

सीएम ममता बनर्जी ने निधन पर जताया शोक
आपको बता दें कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उस्ताद राशिद खान के निधन पर संवेदनाएं जताई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं बहुत दुखी हूं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे। उस्ताद राशिद खान के अंतिम संस्कार पर उन्हें बंदूकों से सलामी देकर विदा किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को रबींद्र सदन में रखा जाएगा। यहां उनके चाहनेवाले उस्ताद को अंतिम अलविदा कह पाएंगे।

कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे उस्ताद

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, संगीत की दुनिया के सरताज उस्ताद राशिद खान का काफी समय से कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में इलाज चल रहा था वह प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे, काफी समय से वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और 55 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

अपनी आवाज से लाखों दिलों पर करते थे राज-

आपको बता दे कि संगीत के दुनिया के सम्राट उस्ताद राशिद खान का जन्म 1 जुलाई 1968 को उत्तरप्रदेश के बदायूं में हुआ था। वो रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखते थे. वो इस घराने के फाउंडर उस्ताद इनायत हुसैन खान थे, जो राशिद के परदादा हुआ करते थे। उन्होंने साल 2004 में सिल्वर स्क्रीन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने अपनी आवाज से पूरे देश पहचान बनाई। राशिद खान संदेश शांडिल्य द्वारा रचित शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म 'जब वी मेट' के लिए' आओगे जब तुम ओ साजना' सांग से लाखों दिलों को जीत लिया था। इसके बाद राशिद खान ने बंगाली फिल्मों के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी गाने गाकर खूब वाहवाही बटोरी। राशिद खान को 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था, फिर 2012 में उन्हें बंगभूषण से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं उन्हें 2022 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनके निधन से संगीत जगत में शोक छा गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें