बड़ी खबरें
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक-800 का ट्रीजर रिलीज हो गया है। मुरलीधरन के किरदार में नजर आने वाले आगरा के अभिनेता मधुर मित्तल हैं। फिल्म के टीजर में उनकी एक्टिंग को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले मधुर हॉलीवुड की फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इसमें मधुर ने सलीम नाम के लड़के का किरदार निभाया था। इसके बाद वो कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। वेब सीरीज हाई, मत्स्या कांड में भी काम किया। आने वाली वेब सीरीज चिड़िया उड़ में भी आ रहे हैं।
हूबहू मुथैया मुरलीधरन लगता है मधुर-
दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक-800 आने वाली है जिसका टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें मुथैया मुरलीधरन के किरदार निभाने वाले अभिनेता को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ये तो मुथैया मुरलीधरन ही हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि मुरलीधरन के किरदार में नज़र आने वाले आगरा के अभिनेता मधुर मित्तल हैं। फिल्म के टीजर में उनकी एक्टिंग को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले मधुर हॉलीवुड की फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
पहले विजय सेतुपति को करना था रोल-
मधुर मित्तल के पिता महेश कुमार मित्तल के मुताबिक मुरलीधरन की बायोपिक में लीड रोल मिलने के पीछे की कहानी ये है कि पिछले साल इस फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू हुई थी। मधुर ने भी इसके लिए टेस्ट दिया था। मधुर को मुरलीधरन के शुरूआती जीवन के लिए कास्ट किया गया था। इसके बाद लीड रोल साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति को करना था उनका नाम फाइनल भी था। मगर, फिल्म के शुरुआत से पहले किन्हीं कारणों से उन्हें फिल्म से हटना पड़ा। इसके बाद मधुर को मुरलीधरन के 18 से 40 साल तक की उम्र के रोल के लिए कास्ट किया गया।
मधुर को मुरलीधरन ने खुद किया कास्ट-
आपको बता दें कि मुरलीधरन के रोल को करने के लिए अंतिम मुहर खुद मुरलीधरन ने लगाई थी। जब उनकी कास्टिंग हो गई थी तो उसके बाद फाइनल मुहर मुरलीधन को लगानी थी। इसके लिए मधुर और मुरलीधरन की चेन्नई के होटल में मुलाकात हुई करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद मुरली ने उन्हें अपना किरदार निभाने के लिए फाइनल किया। इसके बाद मधुर की ट्रेनिंग शुरू हुई।
मुरली जैसा दिखना था, तमिल भी सीखी-
मधुर को मुरलीधरन के जैसे दिखने और उनकी जैसी फिजिक के लिए ट्रेनर ने बहुत मेहनत कराई। उनके खानपान, मुरली जैसा लुक और उनके बॉलिंग एक्शन पर करीब तीन महीने तक मेहनत की गई। फिल्म के लिए उन्होंने तमिल भाषा भी सीखी। इसके बाद जब वो परफेक्ट हो गए तब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई।
Baten UP Ki Desk
Published : 7 September, 2023, 2:17 pm
Author Info : Baten UP Ki