बड़ी खबरें

एक के बाद एक सैन्य नुकसान कबूल रहा पाकिस्तान 19 घंटे पहले 13 AAP पार्षदों ने दिया इस्तीफा, बागी नेताओं ने बनाई अपनी अलग पार्टी 19 घंटे पहले RCB vs KKR : बारिश के कारण टॉस में हुई देरी 16 घंटे पहले RCB vs KKR: विराट के लिए टेस्ट जर्सी में पहुंचे दर्शक 16 घंटे पहले RCB vs KKR : भारतीय सैनिकों के सम्मान में मैच से पहले होगा राष्ट्रगान 16 घंटे पहले

लखनऊ के लूलू फैशन शो में ऑटिज्म बीमारी से ग्रसित बच्चों ने किया रैंप वॉक

Blog Image

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में लूलू फैशन वीक का आयोजन 'लूलू मॉल' में किया गया। जिसका समापन 14 मई को हो गया। इस दौरान लूलू फैशन वीक में मॉडल्स ने जमकर फैशन का जलवा बिखेरा। पुरुष और महिला मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक कर वहां मौजूद लोगो का दिल जीत लिया। इस पूरे फैशन वीक में आखरी दिन ऑटिज्म बीमारी से ग्रसित बच्चों ने रैंप वॉक किया। 

ऑटिज्म मस्तिष्क के विकास के दौरान होने वाला रोग है जो व्यक्ति के व्यवहार और संपर्क को प्रभावित करता है। यह रैंप वॉक अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है। राजधानी लखनऊ के लोगों ने जमकर इस फैशन वीक का लुत्फ़ उठाया। फैशन वीक में कई अलग- अलग ब्रांड के कपड़ो की प्रदर्शनी लगाई गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फैशन शो में लगभग तीन दर्जन ब्रांड के कपड़ों को मॉडल्स ने प्रदर्शित किए।  

दिनेश शर्मा ने किया उद्घाटन 

इस फैशन वीक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने शो की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के फैशन शो का राजधानी में आयोजित होना खुशी की बात हैं, इसे बढ़ावा देने की जरुरत हैं। लूलू मॉल में आयोजित इस फैशन वीक का मुख्य उद्देश्य फैशन को बढ़ावा देना है। इस बार के फैशन वीक की थीम है 'सस्टनेबल फैशन'। इस आयोजन में लूलू मॉल के प्रबंधन से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहें।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें