बड़ी खबरें
25 साल बाद एक बार फिर से शाह रुख खान और काजोल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है, और इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
दरअसल, 16 अक्टूबर वर्ष 1998 को करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में डायरेक्टर के रूप में इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। यह उनकी करियर की पहली फिल्म थी, जोकि सुपरहिट साबित हुई थी, जिसके 25 साल पूरे होने पर करण जौहर ने एक बार फिर से फिल्म को सिनेमाघरों में री-रिलीज करने का ऐलान किया है। जिसके बारे में जानकर फैंस काफी एक्साइटेड है, वैसे आज भी इस मूवी का क्रेज लोगों में वैसा ही दिखाई देता है। जैसा 1998 में फिल्म के पहली रिलीज होने पर था।
15 अक्टूबर को होगी स्पेशल स्क्रीनिंग-
आपको बता दें कि 15 अक्टूबर 2023 फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी और ये फिल्म पीवीआर आइकॉन वर्सोवा, मुंबई में शाम 7:00 बजे और शाम 7:15 बजे के शो में दिखाई जाएगी। जिसमें शाह रुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को एक बार सिनेमाघरों में देखा जाएगा। ऐसे में मेकर्स शाह रुख और काजोल के फैंस के लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं। जिस ऑफर में फैंस को बहुत ही कम दामो में टिकट दिए जा रहे हैं।
हांलाकि इस बात की जानकारी करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी कि शाह रुख खान और काजोल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' सिनेमाघरों में रि-रिलीज होने जा रही है। जिसके थोड़ी ही देर बाद सिनेमाघरों में टिकटों को खरीदने के लिए फैंस की भीड़ लग गई और चंद ही मिनटों में फिल्म के सभी टिकट बिक गई। तो आइये आपको भी बिना देरी करें मूवी के टिकेट का प्राइज बताते है तो इस मूवी के टिकट का प्राइज 500 नहीं 200 नहीं बल्कि सिर्फ 25 रूपए का है, जी हाँ सिर्फ 25 रूपए का।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 October, 2023, 4:44 pm
Author Info : Baten UP Ki