'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका12 घंटे पहले25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा12 घंटे पहलेIIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी12 घंटे पहलेबेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा12 घंटे पहलेसंपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश12 घंटे पहले'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता12 घंटे पहले
कल्कि 2898 AD की बॉक्स ऑफिस पर धूम, कमाए इतने करोड़ रूपये कि, बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड हुे ध्वस्त
कल्कि 2898 AD फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। इस फिल्म ने केवल एक सप्ताह में भारत में 450 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है। वैश्विक स्तर पर, फिल्म ने अब तक 750 करोड़ रुपये का संग्रह किया है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 27 जून को रिलीज़ हुई थी और यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म ने की इतने करोड़ की ओपनिंग-
फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर ही 95 करोड़ रुपये की कमाई की थी और उसके बाद भी अपनी कमाई की गति को बनाए रखा है। सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बना दिया है।
कल्कि 2898 AD को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया था, और यह सभी भाषाओं में दर्शकों द्वारा खूब सराही जा रही है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और यह एक साइंस फिक्शन थ्रिलर दुनिया की कहानी को दर्शाती है।
इन भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म-
कल्कि 2898 AD को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया था, और यह सभी भाषाओं में दर्शकों द्वारा खूब सराही जा रही है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और यह एक साइंस फिक्शन थ्रिलर दुनिया की कहानी को दर्शाती है।
मुख्य कलाकार: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन
2024 में किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ा पहला सप्ताह:
पहले सप्ताह में 162.8 करोड़ का कलेक्शन किया, 'फाइटर' (146.5 करोड़) को पीछे छोड़ दिया।
2024 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म:
'फाइटर' जिसने वर्ल्डवाइड 358.89 करोड़ का कलेक्शन किया था, उसे पीछे छोड़ दिया।
सिर्फ छह दिनों में ₹700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
अन्य ब्लॉकबस्टर्स से तुलना:
दंगल: 2070 करोड़
बाहुबली 2: 1788 करोड़
आरआरआर: 1230 करोड़
केजीएफ 2: 1215 करोड़
जवान: 1160 करोड़
पठान: 1055 करोड़
एनिमल: 917 करोड़
कल्कि 2898 एडी ने भारतीय फिल्म उद्योग में एक नया मानदंड स्थापित किया है, रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन और जबरदस्त दर्शकों की प्रशंसा के साथ। इसके शानदार कलाकार, रोचक कहानी और भव्य पैमाने ने इसकी अभूतपूर्व सफलता में योगदान दिया है।