बड़ी खबरें

PM मोदी रूस हुए रवाना, आज राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात, कल BRICS समिट में लेंगे हिस्सा 56 मिनट पहले भारत सरकार सिखाएगी डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके, स्टूडेंट्स, कर्मचारियों-अधिकारियों को भी दी जाएगी साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग 56 मिनट पहले सीएम योगी आज डायबिटिक सेंटर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, SGPGI लखनऊ में 4 नई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 55 मिनट पहले मिल्कीपुर उपचुनाव मामले में बढ़ी सरगर्मी, लखनऊ में गोरखनाथ बाबा ने CM योगी से की मुलाकात 55 मिनट पहले अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा यूपी, 100 साल बाद यहां से फिर निकलेगी 1.1 KG वजनी वेब्ले-455 रिवॉल्वर 55 मिनट पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना या फिर से जुड़वाना हुआ सस्ता, 18 प्रतिशत घटीं दरें 54 मिनट पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियम्सन, सीरीज में 1-0 से आगे है कीवी टीम 54 मिनट पहले यूपी आंगनवाड़ी में 497 पदों पर भर्ती निकली, 12वीं पास को मौका, 35 साल है एज लिमिट 54 मिनट पहले थर्मल पावर कॉपरेशन में निकली भर्ती, 40 हजार रुपये वेतन के साथ मिलेगी आवास और अन्य सुविधाएं 53 मिनट पहले यूपीएससी सीडीएस का अंतिम परिणाम जारी, अंतिम चयन सूची में 237 अभ्यर्थियों के नाम 53 मिनट पहले

कल्कि 2898 AD की बॉक्स ऑफिस पर धूम, कमाए इतने करोड़ रूपये कि, बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड हुे ध्वस्त

Blog Image

कल्कि 2898 AD फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। इस फिल्म ने केवल एक सप्ताह में भारत में 450 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है। वैश्विक स्तर पर, फिल्म ने अब तक 750 करोड़ रुपये का संग्रह किया है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 27 जून को रिलीज़ हुई थी और यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।

फिल्म ने की इतने करोड़ की ओपनिंग-

फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर ही 95 करोड़ रुपये की कमाई की थी और उसके बाद भी अपनी कमाई की गति को बनाए रखा है। ​ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बना दिया है।

कल्कि 2898 AD को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया था, और यह सभी भाषाओं में दर्शकों द्वारा खूब सराही जा रही है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और यह एक साइंस फिक्शन थ्रिलर ​ ​दुनिया की कहानी को दर्शाती है।

इन भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म-

कल्कि  2898 AD को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया था, और यह सभी भाषाओं में दर्शकों द्वारा खूब सराही जा रही है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और यह एक साइंस फिक्शन थ्रिलर ​दुनिया की कहानी को दर्शाती है।

मुख्य कलाकार: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन 

रिलीज डेट: 27 जून, 2024

भाषाएँ: तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन:

भारत में नेट कलेक्शन: 400 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 700 करोड़

पहले सप्ताह का कलेक्शन:

  • ओपनिंग डे: 98 करोड़ रूपये  (भारत), ₹191.50 करोड़ (वर्ल्डवाइड)
  • दूसरा दिन: 65 करोड़ रूपये 
  • तीसरा दिन: 75.77 करोड़ रूपये 
  • चौथा दिन (पहला वीकेंड): 90.65 करोड़ रूपये 

अगले दिन:

  • छठा दिन: 30.30 करोड़
  • सातवां दिन: 24.25 करोड़

कुल पहला सप्ताह:

  • भारत: 324.15 करोड़ रूपये 
  • वर्ल्डवाइड: 555 करोड़ रूपये 

रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां:

  1. 2024 में किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ा पहला सप्ताह:

    • पहले सप्ताह में 162.8 करोड़ का कलेक्शन किया, 'फाइटर' (146.5 करोड़) को पीछे छोड़ दिया।
  2. 2024 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म:

    • 'फाइटर' जिसने वर्ल्डवाइड 358.89 करोड़ का कलेक्शन किया था, उसे पीछे छोड़ दिया।
    • सिर्फ छह दिनों में ₹700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

अन्य ब्लॉकबस्टर्स से तुलना:

  • दंगल: 2070 करोड़
  • बाहुबली 2: 1788 करोड़
  • आरआरआर: 1230 करोड़
  • केजीएफ 2: 1215 करोड़
  • जवान: 1160 करोड़
  • पठान: 1055 करोड़
  • एनिमल: 917 करोड़

कल्कि 2898 एडी ने भारतीय फिल्म उद्योग में एक नया मानदंड स्थापित किया है, रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन और जबरदस्त दर्शकों की प्रशंसा के साथ। इसके शानदार कलाकार, रोचक कहानी और भव्य पैमाने ने इसकी अभूतपूर्व सफलता में योगदान दिया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें