बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 सप्ताह पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 सप्ताह पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 सप्ताह पहले

आम लोगों के लिए आज से खुला Jio World Plaza, एक्ट्रस ने इवेंट में जमकर की तारीफ

Blog Image

शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज से मुंबई में मुकेश अंबानी की जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। दरअसल, मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड प्लाजा लग्जरी मॉल का उद्धाटन मंगलवार को किया गया, जिसमें बालीवुड के कई स्टारस ने शिरकत की। इस मौके पर सभी एक्ट्रस का एक अगल ही जलवा देखने को मिला। पार्टी में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, शहनाज गिल और सोनम कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान जैसी कई मशहूर हस्तियां मौजूद रही। 

रणवीर सिंह ने किया रैंप वॉक-

जहां एक तरफ एक्ट्रस ने अपनी बेहतरीन ऑउटफिट से लोगों को घायल किया तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह ने भी रैंप वॉक करते हुए नीता अंबानी की जमकर तारीफ की। जिसे सुन नीता अंबानी काफी खुश हुई और हंसने लगी। रणवीर सिंह ने 'वाह ट्रेंड' की लाइन बोलकर लोगों का दिल जीत लिया। रणवीर ने कहा, इतना सुंदर, इतना सुंदर, बिल्कुल 'वाह' जैसा लग रहा है। आगे उन्होंने कहा, दुनिया इन्हें नीता मुकेश अंबानी के नाम से जानती है लेकिन हम इन्हें प्यार से नीता भाभी बुलाते हैं। हमारी नीता भाभी Wow हैं।

दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो-

हांलाकि इससे पहले रणवीर की वाइफ दीपिका ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियों पोस्ट करते हुए इस ट्रेंड की खूब तारीफ की, उन्होंने कहा कि 'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ'। और इस वीडियो पर रणवीर ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि  'हाहाहाहाहा! डेड।

इसी के साथ आपको बताते चले कि रियायंस रिलेट ने  जियो वर्ल्ड प्लाजा लोगों को वर्ल्ड क्लास शॉपिंग और मनोरंजन का एक साथ एक्सपीरिएंस देने के लिए खोला है। जियो वर्ल्ड प्लाजा को रिटेल और डाइनिंग के लिए एक खासकर डिज़ाइन किया गया है और यहां आप टॉप क्लास की शॉपिंग करने के साथ साथ इंजाय भी कर सकते हो। जियो वर्ल्ड प्लाजा को रिटेल और डाइनिंग के लिए एक खासकर डिज़ाइन किया गया है। 7150 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैले इस रिटेल मॉल में 66 लक्जरी ब्रांड होंगे। भारतीय बाजार में एंट्री करने वाले इंटरनेशनल ब्रांड्स में बालेनियागा, जियोर्जियो अरमानी कैफे, पॉटरी बार्न किड्स, सैमसंग एक्सपीरियंस सेंटर, ईएल एंड एन कैफे और रिमोवा शामिल हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें