बड़ी खबरें
भारत की बार्बी डॉल कही जाने वालीं अभिनेत्री कटरीना कैफ आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हलांकि यहां तक पहुंचने में उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। कटरीना की गिनती बॉलीवुड की दमदार और बेहद खूबसूरत हसीनाओं में की जाती है। मगर एक समय ऐसा भी था जब फिल्म इंडस्ट्री में उन्हे एक के बाद एक रिजेक्शन मिल रहे थे। लेनि ये सब हम आज क्यों बता रहे हैं इसकी वजह है इस खूबसूरत हसीना का आज जन्मदिन है। आज ही के दिन 16 जुलाई 1983 को कटरीना कैफ का जन्म विक्टोरिया, हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है, जिनके पूर्वज कश्मीर से ताल्लुक रखते थे मोहम्मद कैफ के पूर्वज अमेरिका में ही आकर बस गए वहीं बिजनेस करने लगे। कटरीना कैफ की मां का नाम सुजैन टरकोट है, जो एक लॉयर और सोशल एक्टिविस्ट हैं। होश संभालने से पहले ही कटरीना कैफ के पिता ने उनके 6 भाई-बहनों और मां को ठुकरा दिया था। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी मां ने अकेले दम पर उठाई। ऐसे हालातों में कटरीना न कभी स्कूल नहीं जा सकीं। न ही कोई सुख-सुविधा इनको मिली।
14 साल की उम्र में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने से बदली किस्मत-
कम उम्र से ही कटरीना ने परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने हवाई में हुए एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद कटरीना को ज्वैलरी ब्रांड के लिए मॉडलिंग का मौका मिला और फिर उनको लगातार मॉडलिंग में ही काम मिलता गया। कटरीना का हुनर इनको लंदन फैशन वीक तक ले आया जिसके बाद वो लंदन में ही प्रोफेशनल मॉडल के तौर पर काम करने लगीं।
भारत घूमने आई ब्रिटिश मूल की लड़की यहीं रह गई-
साल 2000 में ब्रिटिश मूल की 17 साल की एक विदेशी लड़की अपने कुछ दोस्तों के साथ भारत घूमने आई थी। भारत में जब वो लड़की एक फैशन शो देखने पहुंची तो उस पर एक फिल्ममेकर की नजर पड़ी और फिर यहीं उसे फिल्म मिल गई। एट ट्रिप के लिए भारत आई वो लड़की लगातार फिल्मों में आते हुए फिर कभी विदेश लौटी ही नहीं और यहीं पर शादी करके बस गई। वही लड़की आज कटरीना कैफ के नाम से मशहूर है।
कटरीना की पहली फिल्म-
भारत घूमने के दौरान कटरीना मुंबई में हो रहे एक फैशन शो में पहुंचीं थी। इस शो में कटरीना पर फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद की नजर पड़ी। उन्होंने उसी शो में कटरीना को फिल्म ऑफर कर दी। वो 2003 में रिलीज हुई फिल्म बूम थी। कटरीना कैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इसी फिल्म से की। इस फिल्म में कटरीना ने सुपरमॉडल रीना का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में नज़र आए थे। फिल्म में कटरीना ने गुलशन ग्रोवर के साथ किसिंग सीन भी किया था। एक समय जब इंडस्ट्री में कटरीना को एक के बाद एक रिजेक्शन मिल रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें अपना नाम भी बदलना पड़ा था। कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टरकॉट है। एक्ट्रेस ने जब अपने इस नाम से बॉलीवुड में कदम रखा था, तब लोगों को उनका नाम बोलने में दिक्कत हो रही थी इसलिए उन्होंने अपना बदल कर कटरीना कैफ रख लिया। अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने 'जब तक है जान', 'एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, मैंने प्यार क्यों किया जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर कटरीना फैंस के दिलों पर राज करती हैं।
विक्की कौशल रचाई शादी-
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कटरीना ने अमिनेता विक्की कौशल से 9 दिसम्बर 2021 शादी की। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों शादी के बंधन में बंधे। विक्की और कटरीना की गिनती बी टाउन के क्यूट कपल्स में होती है।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 July, 2023, 5:30 pm
Author Info : Baten UP Ki