बड़ी खबरें

रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 18 घंटे पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 18 घंटे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 18 घंटे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 18 घंटे पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 18 घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 18 घंटे पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 18 घंटे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 18 घंटे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 18 घंटे पहले भीषण लू की चपेट में उत्तर भारत; राजस्थान-दिल्ली समेत इन राज्यों में प्रचंड गर्मी की अलर्ट 13 घंटे पहले

1000 करोड़ के पोंजी स्कैम में आया गोविंदा का नाम, EOW करेगी पूछताछ

Blog Image

अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए जनता को हमेशा हंसाने वाले बेहतरीन एक्टर चीची यानी गोविंदा मुश्किलों में पड़ सकते हैं। उड़ीसा क्राइम ब्रांच की  EOW यानी इकोनामिक ऑफेंसिव विंग जल्द ही बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करने वाली है। इसकी वजह है कि 1000 करोड़ रुपए के क्रिप्टो पोंजी-स्कीम में गोविंदा का नाम सामने आना। एक्टर इस घोटाले से जुड़ी सोलर टेक्नो एलाइंस (STA) कंपनी से जुड़े हुए थे।  गोविंदा इस कंपनी के एक कार्यक्रम में भी मौजूद थे। इस मामले पर  EOW की ओर से 13 सितंबर को जानकारी दी गई। STA पर आरोप है कि कंपनी ने कई देशों में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की आड़ में घोटाला किया है।

पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी टीम-

EOW के इंस्पेक्टर जनरल पंकज ने बताया कि हम जल्द ही गोविंद से पूछताछ करने के लिए एक टीम मुंबई भेजेंगे। इस पूछताछ में हम उनसे कंपनी से जुड़े कई सवाल करेंगे। साथ ही पूछेंगे कि उनसे STA के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसने संपर्क किया था।

गोविंदा अभी न तो संदिग्ध न ही आरोपी-

जनरल पंकज ने आगे बताया है कि अगर जांच में पता चलता है कि गोविंदा ने बिजनेस एग्रीमेंट के तौर पर सिर्फ STAToken ब्रांड को एंड्रॉर्स किया है तो उन्हें इस मामले में गवाह बना दिया जाएगा। इसके साथ ही अथॉरिटी ने यह भी क्लियर किया है कि फिलहाल गोविंद इस मामले में ना तो संदिग्ध हैं और ना ही आरोपी हैं। उनका इस मामले में क्या रोल है यह उनसे पूछताछ करने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल भले ही गोविंदा का पूरे मामले से कुछ लेना देना न हो लेकिन उनका नाम सामने आने से उनकी इमेज पर इसका असर जरूर पड़ता दिखाई दे रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें