बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

1000 करोड़ के पोंजी स्कैम में आया गोविंदा का नाम, EOW करेगी पूछताछ

Blog Image

अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए जनता को हमेशा हंसाने वाले बेहतरीन एक्टर चीची यानी गोविंदा मुश्किलों में पड़ सकते हैं। उड़ीसा क्राइम ब्रांच की  EOW यानी इकोनामिक ऑफेंसिव विंग जल्द ही बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करने वाली है। इसकी वजह है कि 1000 करोड़ रुपए के क्रिप्टो पोंजी-स्कीम में गोविंदा का नाम सामने आना। एक्टर इस घोटाले से जुड़ी सोलर टेक्नो एलाइंस (STA) कंपनी से जुड़े हुए थे।  गोविंदा इस कंपनी के एक कार्यक्रम में भी मौजूद थे। इस मामले पर  EOW की ओर से 13 सितंबर को जानकारी दी गई। STA पर आरोप है कि कंपनी ने कई देशों में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की आड़ में घोटाला किया है।

पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी टीम-

EOW के इंस्पेक्टर जनरल पंकज ने बताया कि हम जल्द ही गोविंद से पूछताछ करने के लिए एक टीम मुंबई भेजेंगे। इस पूछताछ में हम उनसे कंपनी से जुड़े कई सवाल करेंगे। साथ ही पूछेंगे कि उनसे STA के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसने संपर्क किया था।

गोविंदा अभी न तो संदिग्ध न ही आरोपी-

जनरल पंकज ने आगे बताया है कि अगर जांच में पता चलता है कि गोविंदा ने बिजनेस एग्रीमेंट के तौर पर सिर्फ STAToken ब्रांड को एंड्रॉर्स किया है तो उन्हें इस मामले में गवाह बना दिया जाएगा। इसके साथ ही अथॉरिटी ने यह भी क्लियर किया है कि फिलहाल गोविंद इस मामले में ना तो संदिग्ध हैं और ना ही आरोपी हैं। उनका इस मामले में क्या रोल है यह उनसे पूछताछ करने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल भले ही गोविंदा का पूरे मामले से कुछ लेना देना न हो लेकिन उनका नाम सामने आने से उनकी इमेज पर इसका असर जरूर पड़ता दिखाई दे रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें