बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी गदर-2, टोटल कमाई 261.35 करोड़ पहुंची

Blog Image

सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनित बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर-2 सिनेमा हाल में खूब गदर मचाए हुए है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। तभी तो गदर-2 वीक डेज में भी जबरदस्त कमाई कर झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने बुधवार को 32.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसकी बदौलत सिर्फ 6 दिनों में ही फिल्म की टोटल कमाई 261.35 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ गदर-2, पठान के बाद इस साल यानी 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ हिन्दी फिल्म बन गई है। फिल्म ने द केरला स्टोरी के लाइफ  टाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है। बात OMG-2 की की जाए तो इसने बुधवार को 7.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की टोटल कमाई 79.47 करोड़ पहुंच गई है। 

गदर-2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी-

अपनी रिलीज के दिन से ही कमाई करने में लगी गदर-2 फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने का खिताब हासिल कर लिया है। अब इसके आगे सिर्फ फिल्म पठान (543.05 करोड़) है। इस साल द केरला स्टोरी जैसी छोटे बजट की फिल्म ने काफी अच्छा कारोबार किया था। यह फिल्म 238 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर थी। आपको बता दें कि अभी गदर-2 को रिलीज हुए एक हफ्ते भी नहीं हुए हैं इसने इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। 

ओवरसीज कलेक्शन 300 करोड़ के करीब-

देश के साथ-साथ ही विदेशों में भी गदर-2 गदर मचाने में कामयाब रही है। विदेशों में भी गदर-2 अच्छी कमाई कर रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 28 करोड़ है। इस हिसाब से गदर-2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 298.2 करोड़ रुपये हो गया है।  आज  यानी गुरुवार को फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

पठान का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ेगी गदर-2?

गदर की कमाई और दर्शकों से मिल रहे रिस्पांस के मुताबिक कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि गदर-2, पठान के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे कर सकती है। फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है। ऐसा संभव भी दिख रहा है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में कैसी कमाई करेगी। जबकि पठान सोलो रिलीज हुई थी। इसके साथ ही उसका स्क्रीन काउंट भी गदर-2 से ज्यादा था। फिर भी गदर-2 गदर मचाए हुए है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें