बड़ी खबरें
फुकरे 3 ने आते ही शाहरुख की फिल्म की बैंड बजा कर रख दी है। पिछले दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर जवान एकछत्र राज कर रही थी लेकिन फुकरे गैंग ने आते ही जवान को धो डाला है। वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, रिचा चढ्डा, नवजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी का फुकरा गैंग सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाए हुए है। फुकरा फ्रेंचाइजी की फिल्म फुकरे -3 को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फुकरे -3 ने बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की ब्लॉकबस्टर जवान को भी पछाड़ दिया है। इसके साथ ही चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वॉर का भी बैंड बजा दिया है। वहीं गदर 2 को तो फुकरे-3 ने पटरी से ही उतार दिया है। आइए आपको बताते हैं इन फिल्मों के लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में...
फुकरे ने की इतनी कमाई-
कमाई की बात करें तो फुकरे 3 ने अपनी रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 7.81 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फुकरे 3 की दो दिन की कुल कमाई अब 16.63 करोड़ रुपये हो गई है। फुकरे 3 ने कंगना रनौत की हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी 2 की हालत भी बॉक्स ऑफिस पर पतली कर दी है। आपको बता दें कि चंद्रमुखी 2 को सिनेमाघरों में फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर से क्लैश करना पड़ा है। इसके चलते इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है।
द वैक्सीन वॉर को नहीं मिला खास रिस्पॉन्स-
फिल्म चंद्रमुखी 2' ने पहले दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने हिंदी भाषा में 17 लाख, तमिल में 5.58 करोड़ और तेलुगू में 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 12.75 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉस नहीं मिला है। फिल्म की ओपनिंग बेहद निराशाजनक रही थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 1.3 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द वैक्सीन वॉर ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को महज 85 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म की खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए फिल्मी पंडितों का मानना है कि इसके ज्यादा दिन तक बॉक्स ऑफिस पर टिकने के आसार नहीं नज़र आ रहे हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 September, 2023, 3:16 pm
Author Info : Baten UP Ki