बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

FTII की गोल्ड मेडलिस्ट से राजनीति तक, कुछ इस तरह बढ़ा जया का 'सिलसिला'..

Blog Image

सिलसिला, गुड्डी, मिली, चुपके-चुपके, कभी खुशी कभी गम समेत कई सदाबहार फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया बच्चन आज यानी 9 अप्रैल को अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म शोले में सादगी से सबका दिल जीत चुकी जया बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। जया ने अपने फिल्मी सफर के दौरान कई बेहतरीन फिल्में की हैं। जया बच्चन न केवल सिनेमा, बल्कि अपने राजनीतिक सफर के लिए भी जानी जाती हैं। आइए आज उनके जन्मदिन के मौक पर जानते हैं उनके करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..

एफटीआईआई में सीखी एक्टिंग-

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर के एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम जया भादुरी बच्चन है। उस दौर में जया बच्चन उन एक्ट्रेस में से एक थीं, जिन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की थी। उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे में एक्टिंग सीखी थी और उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला था। एफटीआईआई में जया ने एक्टिंग की तमाम बारीकियों को सीखा। उन्होंने संस्थान में फिल्मों का भी खूब अध्यन किया. उनका नाम सबसे ज्यादा फिल्में देखने वाले कलाकारों में भी शामिल है।

जया बच्चन का फिल्मी सफर-

जया बच्चन ने 15 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। एक्ट्रेस पहली बार बंगाली फिल्म महानगर में दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा रुख किया। अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर जया ने बॉलीवुड पर राज किया। उन्होंने 'सिलसिला', 'उपहार', 'अभिमान', 'कोरा कागज', 'नौकर', 'हजार चौरासी की मां', 'फिजा', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' जैसी एवरग्रीन फिल्मों में काम किया। फिल्म 'सिलसिला' में एक्ट्रेस अपने पति और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आईं। उसके बाद दोनों ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया।

जया बच्चन का राजनीतिक करियर

जया बच्चन के राजनीतिक सफर की बात करें तो साल 2004 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के जरिए राजनीतिक की दुनिया में कदम रखा औऱ सांसद चुनी गईं थीं। जिसके बाद वो साल 2006 में एक बार फिर से सासंद बनीं। इसके बाद साल 2012 में तीसरी बार जया बच्चन राज्यसभा में गईं। एक्टिंग के अलावा जया का राजनीतिक करियर भी काफी सफल रहा है।  एक्ट्रेस तब से अब तक कई बार राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं। जया बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं, किसी भी मुद्दे पर बेवाकी से अपनी बात रखती हैं।

करोड़ों की मालकिन हैं जया बच्चन

एक्ट्रेस की संपत्ति की बात की जाए तो इस मामले में वह अपनी पति की तरह ही 'शहंशाह' हैं। राज्यसभा चुनाव के दौरान जया ने जो दी जानकारी थी उसके मुताबिक, जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब रुपये की संपत्ति है। शपथ पत्र में उन्होंने बताया था कि उनके नाम पर बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्था से 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार 085 रुपये कर्ज है। संपत्ति के मामले में जया अपने पति अमिताभ बच्चन से ज्यादा अमीर हैं। जया बच्चन के पास 67 करोड़ 79 लाख 31 हजार 546 रुपये की  प्रॉपर्टी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें