बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

Film ‘गिद्ध’ को मिला Asia International Festival 2023 अवॉर्ड

Blog Image

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा की लघु फिल्म ‘गिद्ध’ को एशिया इंटरनेशनल फेस्टिवल 2023 अवॉर्ड दिया गया है। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर संजय मिश्रा हमेशा से अपनी एक्टिंग की बदौलत फैंस का दिल जीत लेते हैं। अब फिल्म गिद्ध को लेकर एक बार फिर संजय मिश्रा की तारीफ हो रही है। एक्टर की इस फिल्म ने ‘शार्ट फेस्टिवल एशिया 2023’ में न केवल एशिया इंटरनेशनल कंपटीशन जीता है बल्कि अब इसने ऑस्कर के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। आपको बता दें कि इस समारोह में एक्टर संजय शर्मा को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है।

वही इनकी फिल्म अब ऑफशियली ऑस्कर की ‘शॉर्ट फिल्म’ के लिए भी क्वालिफाई हो चुकी है। संजय मिश्रा की फिल्म ‘गिद्ध’ को एलेनार फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और अमदावाद फिल्म्स ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। ‘गिद्ध’ का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मनीष सैनी ने किया है जो गुजराती सिनेमा की फिल्मों जैसे ‘धह’ और ‘गांधी एंड कंपनी’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म को पुरस्कार मिलने से तमाम फैंस काफी खुश है और संजय शर्मा खुद इस सम्मान को लेकर भावुक हो गए। इस फिल्म को लेकर संजय ने कहा है कि- “हमारी फिल्म ‘गिद्ध’ को मिले जबरदस्त वेलकम के लिए मैं बहुत विनम्र और सभी का आभारी हूं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें