बड़ी खबरें
सदाबहार हीरो देव आनंद साहब की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन दो दिन का फेस्टिवल ऑर्गेनाइज करेगा। इस दौरान मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम,चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, गुहावटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, दिल्ली जैसे 30 शहरों के 55 सिनेमा हॉल्स में उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
23-24 सितंबर को मनाया जाएगा फेस्टिवल-
ये फिल्म फेस्टिवल 26 सितंबर को उनकी बर्थ एनवर्सी से 2 दिन पहले 23 और 24 सितंबर को मनाया जाएगा। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ये फिस्टिवल नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFDC-NFAI) और पीवीआर, आईनोक्स के एसोसिएशन में सेलिब्रेट किया जाएगा। इस फेस्टिवल की थीम होगी। आनंद@100 - फॉरेवर यंग! इस दौरान उनकी फिल्में- हम दोनों, तेरे घर के सामने, CID, गाइड, ज्वेल थीफ और जॉनी मेरा नाम जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
4K रिजोल्युशन में दिखाई जाएंगी फिल्में-
ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक ये पहली बार है जब कोई सरकारी बॉडी किसी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के साथ फिल्म फेस्टिवल के लिए इतने बड़े स्केल पर कौलैब कर रही है। इस फेस्टिवल के लिए नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत खास तौर पर देव आनंद की फिल्मों को 4K रिजोल्युशन में बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए रिस्टोर किया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 September, 2023, 4:23 pm
Author Info : Baten UP Ki