बड़ी खबरें
लोकसभा चुनाव से पहले मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने आज अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर दी। अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। दिल्ली में पार्टी के सीनियर लीडरों की मौजूदगी के बीच उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है। अनुराधा संगीत की दुनिया का जाना-माना नाम हैं।
BJP ज्वाइन करने के बाद क्या बोलीं पौडवाल?
प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि ऐसी सरकार में शामिल होने जा रही हूं, जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है। उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं। अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हुई हैं जब चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है।
90 के दशक में लहराया था परचम-
मशहूर सिंगर अनराधा पौडवाल का नाम संगीत की दुनिया में काफी सम्मान से लिया जाता है। 90 के दशक में अपनी आवाज से लोगों के दिलों में छाने वाली अनुराधा पौडवाल ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं और भजन भी गाया था। इस बात का जिक्र उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया। अनुराधा की पार्टी में इंट्री से बीजेपी को लाभ मिलने का पूरा चांस है।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 March, 2024, 3:00 am
Author Info : Baten UP Ki