बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

एकता कपूर को मिलेगा इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड

Blog Image

टीवी सीरियल एवं फिल्ममेकर एकता कपूर को 2023 के न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में इंटरनेशनल एमी  डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। एकता कपूर ये सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला होंगी। उन्हें इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिम्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

भारत और साउथ एशिया में पॉपुलर है इनका कंटेंट-

आपको बता दें कि एकता कपूर ने बालाजी टेलिफिल्म्स को टेलीविजन कंटेंट की दुनिया में उस मुकाम पर पहुंचाया है कि आज इनके सीरियल्स टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स पर पूरे भारत और साउथ एशिया में पॉपुलर हैं। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) के CEO ब्रूस एल पैस्नेर ने ये जानकारी दी। पैस्नेर ने कहा कि एकता कपूर एमी डायरेक्टर अवॉर्ड की हकदार हैं। उन्हें ये अवॉर्ड देकर हम उनके शानदार करियर और टेलीविजन इंडस्ट्री पर उनकी अमिट छाप का सम्मान कर रहे हैं।

1994 में शुरू किया था बालाजी टेलिफिल्म्स-

एकता कपूर ने अपने पिता जीतेंद्र कपूर औ मां शोभा कपूर के साथ मिलकर 1994 में बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरुआत की थी। एकता कपूर के पिता जीतेंद्र कपूर एक्टर और प्रोड्यूसर हैं जबकि शोभा कपूर मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं। भारत में 1959 में  सैटेलाइट टीवी इंडस्ट्री की शुरुआत के बाद एकता कपूर ने अपने शोज के जरिए टेवीविजन कंटेंट में काफी काम किया। बालाजी बैनर के अंडर उन्होंने 17,000 घंटों से ज्यादा समय तक रन करने वाले शोज और करीब 45 फिल्में प्रोड्यूस की हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत का पहला OTT प्लेटफॉर्म- ALT Balaji भी लॉन्च किया है।

टीवी से जुड़ी है मेरी पहचान -

इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने को लेकर एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है मुझे बेहद खुशी और एक्साइटमेंट है कि मुझे ये अवॉर्ड मिलने जा रहा है। ये अवॉर्ड मेरे लिए  बहुत खास है। ये न सिर्फ मेरे सफर का सबूत है बल्कि मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी खास अहमियत रखता है। टीवी ने मुझे पहचान दिलाई है। मुझसे लोग कहते हैं कि मैं महिलाओं की कहानी सुनाती हूं। ये ही मेही पहचान है और मुजे इस बात की खुशी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस ग्लोबल स्टेज से अपने देश को रिप्रेजेंट करने जा रही हूं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें