बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 11 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 11 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 11 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 11 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 11 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

अभी और भी इंतजार कराएगी ड्रीम गर्ल 2..

Blog Image

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल तो आपने देखी ही होगी.. वही जिसमें पूजा बनकर आयुष्मान फोन पर लोगों से बातें करता था जिसके फोन का इंतजार मथुरा शहर के युवाओं से लेकर बड़े- बुजुर्गों तक को रहता था। आप सबको पता ही है कि ड्रीम गर्ल की सीक्वल फिल्म ड्रीम गर्ल-2 बन रही है जिसकी रिलीज डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है इसलिए ड्रीम गर्ल को चाहने वालों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

आज से 4 साल पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल आई थी जो उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी फोन पर लड़की की आवाज में बात करने वाली लड़की के रोल में स्क्रीन पर आयुष्मान नजर आए थे तो जनता को बहुत मजा आया था फिल्म का क्रेज इतना था कि इस ने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ये फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई थी इसलिए पिछले साल सितंबर में जब ड्रीम गर्ल 2 अनाउंस हुई तो फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन इसे लगभग 1 महीने टाल दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म को वीएफएक्स पर और बेहतर काम करने के लिए डाला गया है। ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान का किरदार पूजा के रूप में नजर आएगा और इसके मेकर्स नहीं चाहते कि उसमें किसी तरह की कोई भी कमी रहे इसलिए अवतार को और बेहतर बनाया जा रहा है।

आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा-

आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है मेरे प्रिय आशिकों 4 साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग रिंग होगा अब इसके लिए तैयार भी रहें। हलांकि अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। पोस्ट में आगे लिखा है कि अब पूजा यानी ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज  7 को नहीं बल्कि 25 अगस्त को होगी। आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट को अभी तक 4 बार बदला जा चुका है। दर्शकों को ड्रीम गर्ल-2 का इंतजार भले ही बड़ी बेसब्री से हो लेकिन उनके हाथ लग रही है सिर्फ डेट पर डेट।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें