बड़ी खबरें

पहलवान सुशील कुमार की जमानत रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया 4 घंटे पहले अमेरिका ने भी माना- भारत झुकने वाला नहीं; ट्रंप के वित्त मंत्री तिलमिलाए, बोले- वे थोड़े अड़ियल हैं 3 घंटे पहले श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास गठन के अध्यादेश को विधानसभा की मंजूरी, चढ़ावा, संपत्ति और प्रशासन का मिला हक 40 मिनट पहले

प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बॉलीवुड के सितारे

Blog Image

आखिरकार आज वह दिन आ ही गया जब अयोध्या में  प्रभु श्री रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजमान होने के साथ साथ रामभक्तों की 500 वर्षों से चले आ रहे इंतजार पर भी विराम लग जाएगा। आपको बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा।

कई दिगज्ज सितारे पहुंचे अयोध्या- 


इस अवसर पर देश-विदेश से कई अतिथि पहुंच चुके हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। साथ ही  उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं।  इसी के साथ साथ धीरे-धीरे सभी सेलेब्स श्रीराम मंदिर परिसर तक पहुंच रहे हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को ई-रिक्शा की सवारी करते हुए देखा गया। 

 फिल्म निर्माता सुभाष घई ने ज़ाहिर की ख़ुशी-

वहीं  फिल्म निर्माता सुभाष घई कहते हैं कि "राम मंदिर भारत का एक ऐतिहासिक प्रतीक बन गया है। इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है? मैं आज बहुत खुश हूं। हम बचपन में सपने देखते थे और अयोध्या के बारे में पढ़ते और सुनते थे। इस ऐतिहासिक दिन पर आज हम अयोध्या में हैं। वहीं मुकेश अंबानी ने कहा, "आज भगवान राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश के लिए राम दिवाली होगी।"

 

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें