बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन बनीं 'बिजनेस वुमेन' अपना ब्यूटी ब्रांड 'हाइफन किया लॉन्च

Blog Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अब सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं रहीं बल्कि अब वो बिजनेस वुमेन बन गई हैं। इसका ऐलान उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर यानी 27 जुलाई को किया। इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने एक ब्यूटी ब्रांड का एलान किया। कृति सेनन ने अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड लॉन्च कर तहलका मचा दिया। कृति ने दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ मिलकर अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया है। इनके ब्यूटी ब्रांड का नाम है हाइफन( HYPHEN), कृति ने अपने पहले ऐड को जारी करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्यूटी ब्रांड का ऐड जारी किया। 

स्किन केयर के शौक को पैशन में बदलना मकसद-

कृति ने ब्यूटी ब्रांड लॉन्च की अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा है, हैप्पी बर्थडे टू मी! आज मेरा बर्थडे फाइनली आ चुका है। मेरा दिल खुशी और कृतज्ञता से भर गया है। क्योंकि मैं हाइफन की हमारी दुनिया में आप सभी का स्वागत करती हूं।
HYPHEN ढेर सारी उम्मीदों, आशाओं और जिंदगी में नए चैप्टर्स जोड़ने की शुरूआत है। हाइफन के साथ मैं स्किन केयर को लेकर अपने शौक को अपने पैशन में बदलने जा रही हूं। पावर-पैक उत्पाद बनाने के लिए बहुत सारी अद्भुत सामग्रियों को एक साथ लाने का सपना, जो वास्तव में काम करते हैं, हमने प्रत्येक उत्पाद से कई लाभ देने के लिए प्रकृति की शक्ति और  विज्ञान की क्षमता को जोड़ दिया है। 

ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के नाम से प्रोडक्शन हाउस लॉन्च- 

आपको बता दें कि कृति ने अभी हालही में ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। कृति सेनन ने इसी तरह सोशल मीडिया पर अचानक अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने की जानकारी देकर फैंस को सरप्राइज कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर प्रोडक्शन हाउस का ये नाम रखने की वजह भी बताई थी। कृति  ने बताया कि इसकी दो वजहें हैं। पहली ये कि मुझे बटरफ्लाई काफी पसंद हैं और दूसरी ये कि ब्लू मेरा फेवरेट कलर है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें