बड़ी खबरें
अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म भोला रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 16 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करीब 71 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अजय देवगन और तब्बू स्टारर इस फिल्म को शुक्रवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने के कारण फायदा हुआ है। भोला के तीसरे हफ्ते में एंट्री मारते ही उसकी कमाई बढ़ गई है शुक्रवार को फिल्म ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने एक दिन पहले यानी गुरूवार को 1.30 करोड़ का बिजनेस किया था। शुक्रवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने के चलते फिल्म को फायदा हुआ जिसके चलते फिल्म का कलेक्शन बढ़ गया।
आपको बता दें कि भोला फिल्म तमिल फिल्म कैथी की रिमेक है हलांकि फिल्म के कलेक्शन ने बहुत अधिक खुश होने का मौका नहीं दिया है लेकिन फिर भी इस फिल्म ने औसत फिल्म का टैग तो जरूर हासिल कर लिया है। भोला के सामने इस समय कोई बड़ी फिल्म नहीं है ऐसे में कम्पटीशन न होने के कारण सिनेमा घरों में पहुंच रहे दर्शकों के पास बहुत ज्यादा बिकल्प नहीं हैं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबकि भोला ने 16 दिनों में 70.87 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया है। हलांकि शनिवार और रविवार को फिर छुट्टी पड़ने पर फिल्म के कलेक्शन के लिए अच्छा ही साबित हो सकता है जैसा कि शुक्रवार को देखा गया था जब फिल्म की कमाई में आंशिक इजाफा ही सही लेकिन कमाई में बढोतरी तो देखी ही गई। शायद ऐसा ही कुछ इन दो दिनों में भी हो जाए क्योंकि वीकेंड में लोग देखना और घूमना टहलना अधिक पसंद करते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 April, 2023, 6:04 pm
Author Info : Baten UP Ki