बड़ी खबरें
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बन रही है, ये तो आप सभी जानते ही हैं जिसका नाम है 'कराची टू नोएडा'। अब इसके लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं। ऑडिशन के लिए देशभर से एक्ट्रेसेस और मॉडल पहुंच रहे हैं। फिल्म के ऑडिशन की कई क्लिप वायरल भी हो रही हैं। इसमें एक्ट्रेसेस और मॉडल डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं। एक डायलॉग कुछ यूं है, ''मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया है सचिन सचिन, ये सरहद और मजहब की दीवारें हमें अलग नहीं कर सकती हैं। इस पर सचिन बना एक्टर जवाब देता है कि ''मैं तुम्हारा साथ दूंगा.. जय श्रीराम। फोन कॉल पर हो रही बातों के ऑडिशन के इस रिप्लाई में सीमा बनी एक्ट्रेस भी उसे जय श्रीराम कहती है। सीमा-सचिन पर बन रही फिल्म का पोस्टर फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया है।
2024 में रिलीज होगी फिल्म-
फिल्म के पोस्टर में भारत और पाकिस्तान के तिरंगे के साथ सीमा हैदर उसके चार बच्चों के साथ सचिन को शैडो में दिखाया गया है। पोस्टर में रिलीज की तारीख में लिखा गया है कि यह थिएटर में 2024 को लाई जाएगी। अमित जानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे। भरत सिंह द्वारा फिल्म बड़े पर्दे पर लाई जाएगी।
सीमा हैदर जैसी ही दिखी फिल्म की एक्ट्रेस-
वायरल ऑडिशन क्लिप में एक एक्ट्रेस पूरी तरह से सीमा हैदर के लुक में नज़र आ रही है। कराची के कपड़ों में सीमा जैसी कद-काठी में एक्ट्रेस ऑडिशन देते समय सचिन से बात कर रही थी। इसमें एक्ट्रेस ने डायलॉग भी बोले हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑडिशन नोएडा फिल्म सिटी सेक्टर 16 स्थित एक स्टूडियों में शूट किया गया है।
फिल्म निर्माता को किसने दी धमकी-
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लवस्टोरी पर आधारित फिल्म बनाने का निर्णय लेने वाले निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। अमित जानी ने मेरठ और नोएडा पुलिस से इसकी शिकायत की है। फिल्म निर्माता अमित जानी ने आरोप लगाया कि मोनू मानेसर के नाम से एक वॉट्सऐप कॉल पर उन्हें धमकी दी गई है। उनसे कहा गया है कि अगर तुमने सीमा हैदर को अपनी अपनी फिल्म में काम दिया तो मार दिए जाओगे। अमित जानी ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि सपा नेता अभिषेक सोम ने उनके प्रोडक्शन में बनाई जा रही फिल्म 'ए ट्रेलर मर्डर स्टोरी का विरोध किया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 10 August, 2023, 2:30 pm
Author Info : Baten UP Ki