बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

अमिताभ ने बेटी श्वेता नंदा को बंगला ‘प्रतीक्षा’ किया गिफ्ट, यहीं हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी

Blog Image

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ गिफ्ट कर दिया है। यह बंगला 16,840 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत 50.63 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस बंगले को श्वेता के नाम ट्रांसफर करने के लिए 9 नवंबर को 50.65 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई। अमिताभ और जया बच्चन के पास संयुक्त रूप से इस बंगले का मालिकाना हक था। अब उन्होंने इसे अपनी बेटी श्वेता को गिफ्ट कर दिया है। इस गिफ्ट के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह एक पारिवारिक फैसला है। आपको बता दें कि बेटी श्वेता नंदा ने 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, नव्या और अगस्त्य। श्वेता नंदा एक सोशलाइट और फैशन डिजाइनर हैं।

अमिताभ के पास मुंबई में 5 बंगले-

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के मुंबई में पांच बंगले हैं। उनके 4 बंगलों के नाम जलसा, जनक, प्रतीक्षा और वत्स हैं। अमिताभ अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित जलसा बंगले में रहते हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 50.63 करोड़ रुपए बताई जाती है। ये बंगला निर्देशक रमेश सिप्पी ने बिग बी को फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के सफल होने पर भुगतान के रूप में दिया था। उनके दूसरे बंगले ‘प्रतीक्षा’ की कीमत 50 करोड़ बताई जाती है, जहां वह अपने पिता के साथ रहते थे। बिग बी के ‘जनक’ बंगले में उनका कार्यालय है।

हरिवंश राय बच्चन ने नाम रखा था प्रतीक्षा- 

अमिताभ ने कभी इस बंगले को लेकर कहा था कि यह घर उनके दिल के बहुत करीब है। पिता हरिवंश राय ने इसका नाम प्रतीक्षा अपनी कविता से प्रेरित होकर रखा था। कविता की लाइन है- स्वागत सबके लिए यहां, पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा...

अमिताभ के लिए बंगले का महत्व-

‘प्रतीक्षा’ बंगला अमिताभ बच्चन परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस बंगले में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी भी हुई थी। यह बंगला बच्चन परिवार के लिए एक शानदार और यादगार जगह है।

यहीं हुई थी अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी-

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चने के बेट अभिषेक बच्चन की शादी इसी विट्ठलनगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थिल प्रतीक्षा बंगले में 2007 में हुई थी। इस बंगले से  अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी की यादें भी जुड़ी हुई हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें