बड़ी खबरें

रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 13 घंटे पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 13 घंटे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 13 घंटे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 13 घंटे पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 13 घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 13 घंटे पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 13 घंटे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 13 घंटे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 13 घंटे पहले भीषण लू की चपेट में उत्तर भारत; राजस्थान-दिल्ली समेत इन राज्यों में प्रचंड गर्मी की अलर्ट 8 घंटे पहले

अमिताभ ने बेटी श्वेता नंदा को बंगला ‘प्रतीक्षा’ किया गिफ्ट, यहीं हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी

Blog Image

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ गिफ्ट कर दिया है। यह बंगला 16,840 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत 50.63 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस बंगले को श्वेता के नाम ट्रांसफर करने के लिए 9 नवंबर को 50.65 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई। अमिताभ और जया बच्चन के पास संयुक्त रूप से इस बंगले का मालिकाना हक था। अब उन्होंने इसे अपनी बेटी श्वेता को गिफ्ट कर दिया है। इस गिफ्ट के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह एक पारिवारिक फैसला है। आपको बता दें कि बेटी श्वेता नंदा ने 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, नव्या और अगस्त्य। श्वेता नंदा एक सोशलाइट और फैशन डिजाइनर हैं।

अमिताभ के पास मुंबई में 5 बंगले-

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के मुंबई में पांच बंगले हैं। उनके 4 बंगलों के नाम जलसा, जनक, प्रतीक्षा और वत्स हैं। अमिताभ अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित जलसा बंगले में रहते हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 50.63 करोड़ रुपए बताई जाती है। ये बंगला निर्देशक रमेश सिप्पी ने बिग बी को फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के सफल होने पर भुगतान के रूप में दिया था। उनके दूसरे बंगले ‘प्रतीक्षा’ की कीमत 50 करोड़ बताई जाती है, जहां वह अपने पिता के साथ रहते थे। बिग बी के ‘जनक’ बंगले में उनका कार्यालय है।

हरिवंश राय बच्चन ने नाम रखा था प्रतीक्षा- 

अमिताभ ने कभी इस बंगले को लेकर कहा था कि यह घर उनके दिल के बहुत करीब है। पिता हरिवंश राय ने इसका नाम प्रतीक्षा अपनी कविता से प्रेरित होकर रखा था। कविता की लाइन है- स्वागत सबके लिए यहां, पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा...

अमिताभ के लिए बंगले का महत्व-

‘प्रतीक्षा’ बंगला अमिताभ बच्चन परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस बंगले में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी भी हुई थी। यह बंगला बच्चन परिवार के लिए एक शानदार और यादगार जगह है।

यहीं हुई थी अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी-

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चने के बेट अभिषेक बच्चन की शादी इसी विट्ठलनगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थिल प्रतीक्षा बंगले में 2007 में हुई थी। इस बंगले से  अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी की यादें भी जुड़ी हुई हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें