बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मेगा प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए अब अमेरिका की फिल्म कंपनियां भी आगे आई हैं। न्यूयार्क की 20 सेंचुरी फॉक्स स्टूडियो व कैलिफोर्निया स्थित यूनिवर्सल स्टूडियो ने यमुना अथॉरिटी द्वारा विकसित की जाने वाली फिल्म सिटी में रुचि दिखाई है। यही नहीं दक्षिण भारत की फिल्म निर्माता निर्देशक राजामौली ने भी यहां स्टूडियो खोलने की इच्छा जताई है। ट्यूलिप फिल्म कंपनी भी यहां निवेश के लिए तैयार है। इसके अलावा प्रसिद्ध कलाकार रजनीकांत भी जहां इस प्रोजेक्ट के लिए खासा उत्सुक हैं। इस फिल्म सिटी के अब तक दो बार टेंडर निरस्त की होने के बाद अब नए सिरे से बड़े देशी व विदेशी स्टूडियो या कंपनियां इस प्रोजेक्ट के लिए आगे आ रही हैं। निवेशक व फिल्म कंपनियां ज्यादा रियायतों की उम्मीद में हैं। अब यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नए सिरे से हॉलीवुड बॉलीवुड दक्षिण भारत के निर्माता कंपनियों से संपर्क साधा है और ज्यादा सहूलियतों के साथ निवेश का प्रस्ताव दिया है। इस पर इन कंपनियों निर्माताओं निर्देशकों ने यहां जमीन लेकर स्टूडियो बनाने का संकेत दिया है।
अब तीन चरणों में होगा विकास-
अब 171 हजार एकड़ में एक साथ फिल्म सिटी बनाने के बजाय पहले 100 एकड़ जमीन पर काम होगा यहां सारी सुविधाएं विकसित कर फिल्म कंपनियों को जमीन आवंटित की जाएगी। दूसरे चरण में 350 एकड़ में व तीसरे चरण में 400 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी से जुड़ी सारे निर्माण व सुविधाएं विकसित होंगे। निवेशकों की मांग थी कि रेवेन्यू शेयरिंग फार्मूला लागू किया जाए यानी मुनाफे में कंपनियां निश्चित हिस्सा सरकार को देगी। अभी तक मौजूदा प्रस्ताव में उन्हें हर साल ₹25 करोड़ का प्रीमियम कुछ शर्तों के साथ देना था। अब इसमें कुछ बदलाव करने के भी डॉक्यूमेंट शामिल किए जा रहे हैं। इसके साथ ही निर्माताओं को अपने हिसाब से डिजाइनिंग की छूट होगी यह बदलाव निर्माताओं से मिले फीडबैक के आधार पर लिए जा रहे हैं। औद्योगिक विकास विभाग जल्द इस मसौदे को अंतिम रूप देकर निवेशकों के सामने रखेगा। आपको बता दें कि यमुना अथॉरिटी ने नोएडा सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के लिए 780 एकड़ जमीन औद्योगिक, 220 एकड़ जमीन व्यवसायिक उपयोग के लिए की चिन्हित की है।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 July, 2023, 3:54 pm
Author Info : Baten UP Ki