बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगी आलिया भट्ट, जिगरा का टीजर आउट

Blog Image

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर आउट हो चुका है। इस फिल्म में आलिया पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगी। फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले होगी। फिल्म के डायरेक्टर वसन बाला होंगे।

आलिया भट्ट का नया अवतार-

Alia Bhatt आप सब के सामने एक नए अवतार में नज़र आएंगी। आलिया की नई फिल्म 'जिगरा' का फर्स्ट लुक टीजर लॉन्च हो गया है। इसने कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।आलिया टीजर में दमदार डायलॉग बोल रही हैं। जिससे इतना तो साफ है ये फिल्म भाई और बहन की कहानी के इर्द-गिर्द होगी। इस फिल्म के टीजर को रिलीज करते ही आलिया ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया। जिसके मुताबिक इस फिल्म के जरिए आलिया एक्टिंग के साथ ही प्रोड्यूसर भी बन गई हैं।

सबसे अलग लुक और किरदार में आएंगी नज़र-

आलिया भट्ट की अब की  जितनी भी फिल्में आई हैं उनमें 'जिगरा' फिल्म में एक्ट्रेस का लुक और किरदार सबसे अलग लग रहा है। इस चंद सेकेंड के टीजर में आलिया कंधे पर बैग टांगे शर्ट और जींस पहने रफ एंड टफ लुक में नज़र आईं हैं। इसके साथ ही एक डायलॉग भी बोल रही हैं जो इस फिल्म की कहानी की ओर इशारा कर रहा है।

आलिया भट्ट का बॉलीवुड में डेब्यू-

आलिया भट्ट ने अपना बॉलीवुड डेब्यू धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’से किया था। अब आलिया करण जौहर के सात अपनी फिल्म जिगरा को-प्रोड्यूस करने वाली हैं। आपको बता दें कि फिल्म जिगरा अगले साल 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। 

हार्ट ऑफ स्टोन' थी आलिया की लेटेस्ट फिल्म-

आलिया भट्ट ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ गैल गैडोट बतौर एक्ट्रेस नज़र आईं हैं। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसके बाद आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी हालही में रिलीज हुई थी।  इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह नज़र आए थे। फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर थी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें