बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

मिशन रानीगंज लेकर आ रहे हैं अक्षय, सोशल मीडिया पर छाया टीजर, चंद घंटों में मिले करोड़ों व्यूज

Blog Image

किसी भी फिल्म के बारे में जानकारी देने के लिए फिल्म निर्माता अपनी फिल्म का टीचर और ट्रेलर लॉन्च करते हैं जिससे दर्शकों को फिल्म के बारे में बताया जाए जिससे वो फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हों। एक प्रकार से ये फिल्म का प्रचार होता है। ये सब हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म के टीजर ने लॉन्च होते ही कमाल कर दिया है। फिल्म का नाम है‘मिशन रानीगंज’ इस फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। टीजर सामने आते ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई है। मिशन रानीगंज के टीजर को महज 24 घंटे में ही 40 मिलियन यानी करीब 4 करोड़ व्यूज मिल गए हैं। इसके साथ ही ये फिल्म यूट्यूब और ट्विटर पर भी #मिशन रानीगंज के नाम से ट्रेंड कर रही है।

फिल्म के टीजर में क्या है- 

आपको बता दें कि खिलाड़ी कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म OMG 2 ने साबित कर दिया कि वो अपनी हर फिल्म के माध्यम से अब दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश भी देना चाह रहे हैं।  हमारे देश में रियल लाइफ हीरो की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आती हैं। अब अक्षय कुमार एक रियल होरो स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के रुप में पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। टीजर से पता चलता है कि ये कहानी स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल की है, जिन्होंने 1989 में रानीगंज के बाढ़ ग्रस्त कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मिशन को दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक के रूप में देखा जाता है। इस फिल्म के टीजर को देखकर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

टीजर देखकर उत्साहित हैं दर्शक-

सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर के आउट होते ही दर्शकों ने इसको हाथों-हाथ लिया है। दर्शकों ने टीजर पर ही अपना प्यार लुटाना शुरू कर दिया है। जिसके चलले टीजर के लॉन्च होते ही इसको करोड़ो लोगों ने देख लिया। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। दमदार कहानी के साथ ही इसका म्यूजिक भी दमदार साबित हो रहा है। ये फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ ही किसी भी हाल में हिम्मत न हारने और हर परिस्थिति का डटकर सामना करने का संदेश देती है। टीजर से फिल्म के जोरदार होने की उम्मीद लगाई जा रही है बाकी पूरा माजरा पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें