बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

छठ पूजा पर रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का धमाकेदार सॉन्ग

Blog Image

भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने छठ पूजा के मौके पर एक नया गाना रिलीज किया है। इस गाने का नाम है "छठी मईया करिहा दुलार"। यह गाना छठ व्रत की महिमा को दर्शाता है। अक्षरा सिंह ने इस छठ गीत के जरिए एकबार फिर से अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया है।

यूट्यूब पर रिलीज होते ही हुआ वायरल-

आपको बता दे कि अक्षरा सिंह का छठ गीत 'छठी मईया करिहा दुलार' नमयोहो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है। यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल मनोज यादव ने लिखे हैं और इसे प्रजक्ता शुक्रे ने कंपोज किया है।

अक्षरा सिंह ने इस गाने के रिलीज पर कहा, मैंने अब तक कईं छठ गीत गाएं हैं, लेकिन ये कुछ नया और अलग है। इसलिए मैं अपने फैंस और चाहने वालों से कहना चाहूंगी कि आप मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। इसमें आपको अक्षरा की आवाज आपकी दिल की आवाज जैसी महसूस होगी। इस गाने में छठी मां की महिमा का अभूतपूर्व प्रस्तुति है, जो हर किसी के छठ पूजा को यादगार कर देगा।”

व्रती महिलाएं गाने से करती हैं पूजा का शुभारंभ-

इसी के साथ आपको बता दे कि छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है जिसमें व्रती महिलाएं गाने से ही अपनी पूजा का प्रारंभ करती है कहते है कि यह व्रत हिन्दू धर्म में सबसे कठिन व्रत माना जाता है और व्रत के दिन छठी माईया के गीत गाने से महिलाओं को शक्ति मिलती है। ऐसे में अक्षरा सिंह का रिलीज हुआ छठी मईया का गीत लोगों को काफी पंसद आ रहा है।  

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें