बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

रश्मिका मंदाना के बाद इस एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल

Blog Image

सोशल मीडिया जितनी काम की चीज है उतनी है नुकसान की चीज है, फर्क सिर्फ इतना सा है कि आप इसे कब और कहां यूज करते हो। आज के समय अधिकतर लोग सोशल मीडिया पर डिपेंडेंट रहते हैं फिर चाहे वह किसी खबर को लेकर हो या फिर किसी व्यक्ति का पर्सनल व्यक्तित्व। लोग सबसे पहले सोशल मीडिया पर ही जानकारी प्राप्त करते हैं। ऐसे में अगर सोशल मीडिया से ही लोगों को फेक जानकारी प्राप्त होने लगे तो लोगों में क्या मैसेज जाएगा। दरअसल, रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ डीपफेक का शिकार हुई हैं।

कैटरीना कैफ हुईं डीपफेक वीडियो का शिकार-
 
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ डीपफेक का शिकार हुई हैं। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से एक महिला के चेहरे को एडिट करके रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया था। फिर उसे रश्मिका का वीडियो बताकर वायरल कर दिया गया। जिसके बाद अभिषेक नाम के शख्स ने जब इस वीडियो को शेयर करते हुए इसकी सच्चाई बताई। साथ में ये भी बताया कि डीपफेक कितनी खतरनाक चीज़ है और ये किसी के भी साथ हो सकता है। साथ ही अमिताभ बच्चन ने भी इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। 

katrina kaif, tiger 3, towel scene,

जिसके बाद अब वैसा ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ का भी वाययरल हो रहा है। वीडियो में Tiger 3 में उनके टॉवल वाले फाइट सीक्वेंस के साथ छेड़छाड़ करके उस तस्वीर को अश्लील बना दिया गया है। ओरिजिनल सीन में कटरीना ने अपने बदन पर तौलिया लपेटा हुआ है। मगर वायरल डीपफेक वीडियो में उनका कपड़ा बदल दिया गया है। फेक वीडियो में तौलिया हटाकर उसकी जगह एक गहरे गले वाला टॉप पहना दिया गया है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो को भी देखकर लोग इसे कैटरीना कैफ का डीपफेक वीडियो बता रहे हैं। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें