बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 महीने पहले

कल रिलीज होगी 'आदिपुरुष', दर्शकों में गजब का उत्साह

Blog Image

फिल्म ‘आदिपुरुष' को लेकर अब दर्शकों का इंतजार ख़त्म होने वाला है। ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ कल से सिनेमा घरों में रिलीज हो जाएगी। रिलीज होने से पहले ही फिल्म के करोड़ों के टिकट बिक चुके है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसके चलते फिल्म के टिकटों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बताया जा रहा है कि बुकिंग साइट तक क्रैश हो जा रही है। फिल्म को लेकर पहले ही इतना माहौल बन गया है कि इसे हर कोई देखना चाह रहा है।

आपको बता दें कि कल ही रिलीज होने वाली इस फिल्म में अभिनेता प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित  है। फिल्म में रावण के लुक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था जिसके बाद रावण के लुक में फिल्म मेकर्स ने बदलाव किए। इसके बाद से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ और अब कब फिल्म आ रही है। बता दें, फिल्म को 2डी और 3डी फॉर्मेट में रिलीज किया जा रहा है। इसे हिंदी और तेलुगु में शूट किया गया है और तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें