बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

Adipurush- बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉग

Blog Image

तमाम विवादों के बीच फिल्म आदिपुरुष बेहतर कमाई कर रही है। फिल्म के डायलॉग को लेकर हो-हल्ला मचने के बाद अब फिल्म मेकर्स ने डायलॉग में कुछ बदलाव करने का मन बनाया है। फिल्म के डायलॉग  'जलेगी तेरे बाप की' जैसे शब्दों से लोगों को आपत्ति है। आपत्तिजनक डायलॉग लिखने को लेकर पिछले कई दिनों से लेखक मनोज मुंतशिर सफाई दे रहे है। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि दर्शकों की भावना से बढ़कर और कुछ भी नहीं है, फिल्म के कुछ डायलॉग में बदलाव किए जाएंगे।

उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ''रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। सही या गलत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है।आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं। उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान किया, माँ सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं।''

फिल्म पठान का टूटा रिकॉर्ड 

आदिपुरुष फिल्म की चर्चा काफी दिनों पहले से ही खूब हो रही थी।अब आदिपुरुष के रिलीज होते ही पठान का ये रिकॉर्ड टूट गया है। जहां पठान ने शुरुआती तीन दिनों में 166.75 करोड़ की कमाई की थी वहीं आदिपुरुष ने शुरुआती तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें