बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 11 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

आज 97वें साल की हुई अभिनेत्री कामिनी कौशल, 2 साल पहले तक की फिल्मों में किया अभिनय

Blog Image

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल आज अपना 97वां जन्मदिन मना रही हैं। आज देश में इतनी उम्र की कोई और फिल्म अभिनेत्री नहीं हैं। इसलिए कामिनी कौशल अब देश की सर्वाधिक आयु वाली अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में दो भाई, शहीद, नदिया के पार, जिद्दी, शबनम, पारस, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी, कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में काम किया है।

कैसे हुई थी अभिनेत्री के फिल्मी करियर की शुरुआत-

आपको बता दें कि 16 जनवरी, 1927 को लाहौर में जन्मी अभिनेत्री कामिनी कौशल के फिल्मी की शुरुआत आजादी के पहले 1946 में आई निर्देशक चेतन आनंद की फिल्म 'नीचा नगर' से की थी। इस फिल्म में कामिनी कौशल ने रूपा की भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘नीचा नगर' का पहला प्रदर्शन 29 सितंबर 1946 को फ्रांस के कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ। वहां इस फिल्म को 'गोल्डन पाम' पुरस्कार मिला। इसी के साथ 'नीचा नगर' विदेश में अपना परचम लहराने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। 

1948 में पहली बार दिलीप कुमार के साथ किया था काम-

कामिनी कौशल ने 1948 में फिल्म "शहीद" में अभिनय किया। इस फिल्म में पहली बार कामिनी कौशल ने अभिनेता दिलीप कुमार के साथ काम किया। रमेश सहगल के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत की आजादी के संघर्ष के बारे में थी। इस फिल्म में कामिनी कौशल ने शीला की भूमिका निभाई थी। उनकी इस भूमिका को काफी सराहा गया था।  26 मार्च 1948 को रिलीज हुई यह फिल्म साल 1948 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। 

कैसा रहा अब तक की जिंदगी का सफर-

इसके बाद 1948 में आई फिल्म "नदिया के पार" कामिनी कौशल के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने फुलवा नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई थी, और दिलीप कुमार ने कुंवर  सिंह की। फिल्म में दिलीप कुमार और कामिनी कौशल के अभिनय की खूब तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने कई दमदार फिल्मों में काम किया। जैसे- जिद्दी, शबनम, पारस, नमूना, बड़े सरकार, जेलर, नाइट क्लब और गोदान उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में मानी जाती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ दिनों पहले ही आई फिल्मों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस, कबीर सिंह और 2022 में आई आमिर खान की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" है।  कामिनी कौशल ने इस फिल्म में आमिर खान की मां की भूमिका निभाई थी। उनकी इस भूमिका को भी काफी सराहा गया था।

-अनीता

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें