बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

अभिनेता शाहरुख खान यूपी के इस शहर में खोल सकते हैं फाइव स्टार होटल

Blog Image

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान वाराणसी में होटल बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचकर गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जमीन देखी। आपको बता दे कि बुधवार को बाबतपुर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहु्ंचे। इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था, लेकिन उनके फैंस ने उन्हें पहचान ही लिया और सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़े। लेकिन शाहरुख खान एयरपोर्ट से सीधा अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए। 

वाराणसी में साढ़े 3 घंटे रुके अभिनेता- 

बताया जा रहा है कि अभिनेता वाराणसी में होटल बनाना चाहते हैं। जिसके लिए वह गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जमीन देखने के लिए आए थे। शाहरुख़ ख़ान चार्टर विमान से अबूधाबी से उड़ान भरकर करीब शाम 4:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से सड़क मार्ग से शहर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में करीब साढ़े दिन घंटे बिताए। इसके बाद वहां से वापस एयरपोर्ट करीब 8.00 बजे विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए। 

इस जगह खोल सकते हैं फाइव स्टार होटल-

वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि फिल्म अभिनेता शाहरुख़ ख़ान गंजारी मे बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास होटल का निर्माण कार्य करना चाहते हैं। जिसके लिए ज़मीन देखने पहुंचे थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। यदि अगर शाहरुख वाराणसी में होटल की निर्माण कराते हैं तो इससे प्रदेश के विकास के काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास होटल के निर्माण से आने वाले खिलाड़ियों को ठहरने की अच्छी व्यवस्था मिलेगी, साथ ही युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें