बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

3 इड‍ियट्स में लाइब्रेर‍ियन "दुबे जी" का क‍िरदार निभाने वाले एक्‍टर अखिल म‍िश्रा का न‍िधन

Blog Image

आमिर खान के प्रोडक्‍शन में बनी बहुचर्चित फिल्‍म 3 इड‍ियट्स में लाइब्रेर‍ियन दुबे जी की भूमिका निभाने वाले एक्‍टर अखिल म‍िश्रा का निधन हो गया है। अख‍िल मिश्रा 58 साल के थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक उनकी मौत उनके घर की रसोई में हुई  दुर्घटना की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर की रसोई में फिसल कर ग‍िर गए। जब यह हादसा हुई उस वक्त वो घर में अकेले ही थे उनकी पत्‍नी घर पर मौजूद नहीं थीं। अखिल की पत्‍नी सुजैन बर्नर्ट एक शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं।  जैसे ही उन्हें पति की मौत के बारे में पता चला वो तुरंत घर लौट आईं। अखिल के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 

अखिल मिश्रा ने की थी दो शादियां-

आपको बता दें कि एक्टर अखिल मिश्रा ने दो शादियां की थी। साल 1983 में उन्होंने मंजू मिश्रा के साथ ब्याह रचाया था लेकिन वर्ष 1997 में दोनों अलग हो गए थे। फिर साल 2009 में  उन्होंने जर्मन एक्ट्रेस सुजैन के साथ शादी की थी। सुजैन ने अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में  सोनिया गांधी का रोल निभाया था।  वह RRR समेत कई फिल्‍मों में नज़र आ चुकी हैं। 

अखिल कई फिल्मों आ चुके हैं नज़र-

एक्टर अखिल मिश्रा कई  फिल्‍मों और कई टीवी शोज में नज़र आ चुके हैं। वह सीरियल भंवर', 'यही है हम', 'प्रधानमंत्री', 'उतरन', 'उड़ान', 'सीआईडी' जैसे कई सीरियल में नज़र आ चुके हैं। इसके साथ ही अखिल मिश्रा फिल्म 3 इड‍ियट्स, डॉन, गांधी, हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'भोपाल ए प्रेयर फॉर रेन', 'हमारी शादी' 'मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है', 'रेडियो', जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें