बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

किसानों को अब फ्री में बीज देगी यूपी सरकार

Blog Image

राज्य सरकार ने धान व गेहूं की पारंपरिक फसलों के साथ ही दलहन एवं तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को प्रोत्साहित करने की योजना तैयार की है । प्रदेश में दलहन एवं तिलहन की खेती, उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोतरी करने एवं नई प्रजातियों के प्रचार प्रसार के लिए निशुल्क दलहन-तिलहन मिनी किट के वितरण की योजना बनाई है। कैबिनेट ने कृषि विभाग की इन योजनाओं को मंजूरी दी है।

किसानों के बीच मुफ्त दलहन-तिलहन मिनी बीज किट के वितरण के साथ ही फसलों की नई तकनीक की जानकारी देने के लिए किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा।  चालू वित्तवर्ष से संचालित इन योजनाओं का क्रियान्वयन 2026-27 तक किया जाएगा। इस मद में राज्य सरकार 235.56 करोड़ रुपये व्यय करेगी। 35 लाख से अधिक किसानों में दलहन व तिलहन की मिनी किट का वितरण किया जाएगा। सरकार

निशुल्क मिनी किट क्या होगा- उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में संचालित की जाने वाली निशुल्क दलहन तिलहन बीज मिनी किट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत वर्ष 2026-27 तक 114.57 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। चार वर्षों में 26.66 लाख किसानों के बीच वितरित की जाने वाली तिलहन की प्रत्येक मिनी किट में मूंगफली के 20 किलोग्राम, तिल के 2 किलोग्राम सरसों राई के 2 किलोग्राम एवं अलसी के 2 किलोग्राम बीज होंगे।

वहीं इस योजना के प्रसार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली किसान पाठशाला से  एक साल में 11.90 लाख किसान और 4 सालों में 47.62 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार इन योजनाओं के तहत राज्य में दलहन और तिलहन की पैदावार को बढ़ाना चाहती है जिससे किसानों को धान-गेहूं के पारंपरिक खेती के मुकाबले ज्यादा लाभ मिल सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें