बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

यूपी में 33 करोड़ की लागत से स्विट्जरलैंड की तर्ज पर बनेगी आधुनिक गौशाला

Blog Image

प्रदेश सरकार की ओर से यूपी में गायों की सुरक्षा के लिए एक नई गौशाला बनाई जाएगी। इसके निर्माण में करीब 32.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह बजट राज्य सरकार देगी। गौशाला का निर्माण स्विट्जरलैंड की तर्ज पर किया जाएगा। यह गौशाला अयोध्या रोड के उत्तरधौना गांव में बनेगी। इस गौशाला में गायों को खुले में घूमने के लिए पर्याप्त जगह होगी करीब दो हजार गायें इसमें आराम से रह सकेंगी। इस गौशाला का नाम मनोरथा गौशाला होगा। 

10 हेक्टेयर में होगा निर्माण-

आपको बता दे कि प्रदेश सरकार की गो पर्यटन नीति के तहत 10 हेक्टेयर जमीन पर इसका विकास किया जाएगा। इसका नाम होगा मनोरथा गौशाला। इसपर 32.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह बजट राज्य सरकार देगी। इस गौशाला में गायों को प्राकृतिक माहौल दिया जाएगा। पूरा मैदान कच्चा रहेगा। उनके चरने के लिए रही घास उगाई जाएगी। साथ ही गायें जो गोबर करेंगी, उसको उठाने की भी आवश्यकता नहीं होगी बल्कि उससे अच्छा खाद बन सकेगा। इतना ही नहीं इस गौशला में गायों की देखभाल और इलाज के लिए चिकित्सक व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। जिससे गायों को समय पर उचित इलाज मिल सके।

 नगर निगम कार्यकारिणी में पास हुआ प्रस्ताव-

बता दें कि बुधवार को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया। वहीं नगर निगम की शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने समेत 13 प्रस्ताव पास हुए हैं। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस गौशाला में गायों को बांधकर नहीं रखा जाएगा। ज्यादा से ज्यादा खुला क्षेत्र रहेगा, जिसमें वे टहल-टहलकर चर सकेंगी। गौशाला में दुधारू गायें ही रखी जाएंगी। गौशाला में भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी। इसके लिए जो जमीन चिह्नित की गई है, वहां पर जो भी पेड़ पौधे हैं, उसी तरह रहेंगे। उनको काटा नहीं गया है। बीच में बोरिंग कर पानी की व्यवस्था की जाएगी। नांद बनाई जाएंगी, ताकि गाय आसानी से पानी पी सकें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें