बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आये निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कोशिशों में जुट गई है। सरकार को डेयरी क्षेत्र से जुड़े निवेशकों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। सितंबर-अक्टूबर में प्रस्तावित (यूपीजीआइएस) की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यानी भूमि पूजन के लिए इस क्षेत्र विशेष से जुड़े 246 निवेशकों ने 11088 करोड़ रुपये के निवेश का भरोसा दिलाया है।
41 कंपनियां भूमि पूजन के लिए तैयार- डेयरी क्षेत्र से जुड़ी 41 कंपनियों ने 1259 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट भूमि पूजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें कि यूपीजीआइएस में डेयरी क्षेत्र को 31.116 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले थे। राज्य सरकार ने पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के लिए 10 हजार करोड़ का लक्ष्य तय किया है। दुग्ध विकास आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के मुताबिक डेरी क्षेत्र में भूमि पूजन को लेकर निवेशकों का सकारात्म रुझान देखने को मिल रहा है। निवेशकों की सभी शंकाओं और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
ऑनलाइन मिलेगी डेयरी प्रोजेक्ट के लिए सब्सिडी- उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति के तहत दी जाने वाली सभी तरह की रियायतें एवं अनुदान अब ऑनलाइन ही मिलेगा। इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन पर तीन अलग-अलग स्तरों पर गठित समितियां विचार करेंगी और सत्यापन के बाद सब्सिडी की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा।
डेरी प्लांट की स्थापना और विस्तारीकरण के लिए दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति के तहत 10 प्रतिशत पूंजीगत अनुदान जोकि अधिकतम 5 करोड़ होगा दिया जा रहा है। इसके साथ ही निवेशकों को स्टांप ड्यूटी और विद्युत शुल्क में भी छूट दी जा रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 May, 2023, 1:44 pm
Author Info : Baten UP Ki