बड़ी खबरें

व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया 2 घंटे पहले मनमोहन सामल फिर बने ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, निर्विरोध हुए निर्वाचित 2 घंटे पहले वन क्षेत्र में आधारभूत विकास के लिए वन्यजीव मंजूरी की जरूरत नहीं, जनजातीय मंत्रालय ने किया साफ 2 घंटे पहले देश में अब तक 254mm बारिश, 15% ज्यादा:MP में पुल टूटने से कार बही, 4 की मौत 2 घंटे पहले बिहार में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में डोमिसाइल लागू:सिर्फ राज्य की महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण 2 घंटे पहले ब्रासीलिया में मोदी- शिव तांडव स्त्रोत, क्लासिकल डांस से स्वागत एक घंटा पहले

यूपी में डेयरी सेक्टर में होगा 11 हजार करोड़ का निवेश

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आये निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कोशिशों में जुट गई है। सरकार को डेयरी क्षेत्र से जुड़े निवेशकों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। सितंबर-अक्टूबर में प्रस्तावित (यूपीजीआइएस) की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यानी भूमि पूजन के लिए इस क्षेत्र विशेष से जुड़े 246 निवेशकों ने 11088 करोड़ रुपये के निवेश का भरोसा दिलाया है।

41 कंपनियां भूमि पूजन के लिए तैयार- डेयरी क्षेत्र से जुड़ी 41 कंपनियों ने 1259 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट भूमि पूजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें कि यूपीजीआइएस में डेयरी क्षेत्र को 31.116 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले थे। राज्य सरकार ने पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के लिए 10 हजार करोड़ का लक्ष्य तय किया है। दुग्ध विकास आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के मुताबिक डेरी क्षेत्र में भूमि पूजन को लेकर निवेशकों का सकारात्म रुझान देखने को मिल रहा है। निवेशकों की सभी शंकाओं और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

ऑनलाइन मिलेगी डेयरी प्रोजेक्ट के लिए सब्सिडी- उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति के तहत दी जाने वाली सभी तरह की रियायतें एवं अनुदान अब ऑनलाइन ही मिलेगा। इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन  निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन पर तीन अलग-अलग स्तरों पर गठित समितियां विचार करेंगी और सत्यापन के बाद सब्सिडी की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा।
डेरी प्लांट की स्थापना और विस्तारीकरण के लिए दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति के तहत 10 प्रतिशत पूंजीगत अनुदान जोकि अधिकतम 5 करोड़ होगा दिया जा रहा है। इसके साथ ही निवेशकों को स्टांप ड्यूटी और विद्युत शुल्क में भी छूट दी जा रही है।

 

अन्य ख़बरें