बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक घंटा पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक घंटा पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट एक घंटा पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक घंटा पहले

यूपी पुलिस भर्ती में युवाओं को मिली बड़ी राहत

Blog Image

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। योगी सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60 हजार से ज्यादा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन में त्रुटियों के संशोधन की तारीख को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 20 जनवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।  

20 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन में संशोधन

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 जनवरी तय की गई थी और 18 जनवरी संशोधन करने की अंतिम तारीख थी, लेकिन सरकार की ओर से आवेदन में त्रुटियों के संशोधन की तारीख 2 दिन बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 18 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 18 जनवरी 2024 है।

30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में हो सकते हैं शामिल-

वहीं इसके साथ ही, जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है, तो वह 17 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीद है कि इस भर्ती में परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो सकते है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें