बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। योगी सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60 हजार से ज्यादा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन में त्रुटियों के संशोधन की तारीख को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 20 जनवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
20 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन में संशोधन
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 जनवरी तय की गई थी और 18 जनवरी संशोधन करने की अंतिम तारीख थी, लेकिन सरकार की ओर से आवेदन में त्रुटियों के संशोधन की तारीख 2 दिन बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 18 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 18 जनवरी 2024 है।
30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में हो सकते हैं शामिल-
वहीं इसके साथ ही, जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है, तो वह 17 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीद है कि इस भर्ती में परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो सकते है।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 January, 2024, 11:22 am
Author Info : Baten UP Ki