बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक दिन पहले

रक्षाबंधन पर इस बार बहनों को योगी की बड़ी सौगात, प्रदेशभर में 2 दिन निशुल्क बस यात्रा की सुविधा

Blog Image

रक्षाबंधन पर इस बार योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने एकबार फिर से मुफ्त बस यात्रा का उपहार दिया हैं। सीएम योगी ने प्रदेशभर में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में  29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की यात्रा निशुल्क करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद निश्चित  समयावधि में प्रदेश में कहीं भी जाने के लिए महिलाओं को रोजवेज टिकट नहीं लेना होगा। जबकि सिटी के अंदर भी सिटी बसों में उनका किराया देय नहीं होगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद परिवहन निगम और नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से निर्देश जारी कर दिया गए हैं।

विभागों की ओर से जारी किए गए  निर्देश-

परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीते सलों की तरह ही इस बार भी रक्षाबन्धन पर्व पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को 29 अगस्त की रात 12 बजे  से 31 अगस्त की  रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किए जाने का शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है। परिवहन निगम की सभी बसों में इस दौरान महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। वहीं नगरीय परिवहन निदेशालय ने भी निर्देश दिया है कि प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा और मथुरा-वृन्दावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही  नगरीय बसों में भी रक्षाबंधन पर 29  अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31.08.2023 की रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें