बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 19 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 19 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 19 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 19 घंटे पहले

दालों की जमाखोरी रोकने के लिए योगी सरकार की पहल, पोर्टल पर देनी होगी स्टॉक की जानकारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश में अब दालों की जमाखोरी कर इसके मूल्यों मे बढ़ोतरी पर रोक लगाई जा सकेगी। इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने नई पहल की है जिसके चलते अब पोर्टल पर साप्ताहिक स्टॉक की घोषणा करनी होगी। योगी सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कारोबारियों का निरीक्षण एवं सत्यापन के साथ व्यापारियों का पोर्टल पर तत्काल रजिस्ट्रेशन कराया जाए।

शुक्रवार को करनी होगी स्टॉक की घोषणा-

अधिकारियों से कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित संशोधित स्टॉक लिमिट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दाल के कारोबारियों का निरीक्षण एवं सत्यापन कराया जाए। इसके अलावा जो व्यापारी अभी तक पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, उनका तत्काल रजिस्ट्रेशन कराया जाये। वहीं शासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि सभी दाल के कारोबारियों से निर्धारित पोर्टल पर साप्ताहिक स्टॉक की घोषणा करायी जाए। विभाग के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश में प्रदेश में कार्यरत डीलर, इम्पोर्टर,  मिलर, स्टॉकिस्ट व ट्रेडर से भारत सरकार के पोर्टल http://fcainfoweb.nic.in/psp पर रजिस्ट्रेशन कराते हुये उनसे साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्रवार) स्टॉक की घोषणा कराने हेतु समय-समय पर डीएम से अनुरोध किया गया है।

सरकारी पोर्टल पर पंजीकृत दाल कारोबारी-

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के पोर्टल पर कुल 1,878 दाल के कारोबारी पंजीकृत हैं। जिनके द्वारा समस्त दालों को मिलाकर 138442 मीट्रिक टन स्टॉक की घोषणा की गयी है। जिसमें तूर दाल का स्टॉक 24686 मीट्रिक टन, उरद दाल का स्टॉक 16376 मीट्रिक टन एवं मसूर दाल का स्टॉक 39150 मीट्रिक टन घोषित किया गया है।

जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश-

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर 04, अमरोहा 04, कन्नौज 05, कासगंज 06, श्रावस्ती 06, फर्रुखाबाद 07, इटावा 07, अमेठी 09, मैनपुरी 09 एवं सुल्तानपुर में 09 रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हुए हैं। इन जनपदों में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द कराने के निर्देश दिए हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें