बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

83 हजार युवाओं को ट्रेनिंग के साथ रोजगार देगी योगी सरकार!

Blog Image

यूपी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने छात्रों एवं युवाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) में डिप्लोमा होल्डर्स के साथ ही किसी भी  संकाय में स्नातक छात्रों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। 2023-24 में प्रदेश सरकार ने 83,000 युवाओं को इसमें शामिल करने का  लक्ष्य रखा है। उच्च शिक्षा विभाग के बजट में योगी सरकार ने  100 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है। योगी कैबिनेट ने हाल ही में इस योजना को मंजूरी दी है। इसका मुख्य उद्देश्य उद्योगों, अधिष्ठानों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए प्रेरित करना है। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) को लागू करने वाले प्रत्येक उद्योग, अधिष्ठान द्वारा प्रत्येक ट्रेनी को दिए गए स्टाइपेंड पर केंद्रीय धनराशि के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1000 रुपए प्रति माह की अतिरिक्त धनराशि प्रतिपूर्ति के तौर पर दी जाएगी।

सरकारी और निजी संस्थानों को मिलेंगे कुशल लोग-
 
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) का संचालन कुछ मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन किया जाएगा। यह योजना ऐसे सभी निजी उद्योगों एवं अधिष्ठानों में लागू होगी जो एनएटीएस के माध्यम से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। या भविष्य में देंगे। योजना का क्रियान्वयन एनएटीएस के संचान के लिए केंद्र सरकार  द्वारा तय किए गए नियमों के अनुरूप किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) से प्रदेश के इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में डिप्लोमा एवं सभी विधाओं में स्नातक युवाओं को प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के अन्तर्गत जहां एक ओर व्यहारिक प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों को कुशल एवं दक्ष  कर्मी मिलेंगे।

योजना के लिए बनेगा अलग प्रकोष्ठ-

मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) के क्रियान्वयन के लिए निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज के अंतर्गत एक प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। जिसमें विभागीय कर्मचारी भी सम्मिलित होंगे। प्रकोष्ठ, निदेशक के दिशा निर्देशन एवं अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव के अधीन कार्य करेंगे। उच्च शिक्षा द्वारा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों व शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के जरिए प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें