बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चला दी है। यूपी में कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ को इधर- से उधर किया गया है। यूपी की योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले करते हुए दस वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादलें में चित्रकूट बाराबंकी झांसी फतेहपुर सुलतानपुर बरेली को नया जिलाधिकारी मिला है। वहीं एम देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का भी पदभार मिला है। इसके साथ ही सीडीओ को इधर से उधर से किया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर-
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झां , जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे उन्हे महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के जिलाधिकारी पद से हटाकर बरेली के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर उनको झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश शासन में प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार संभाल रहे आईएएस एम0 देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ एम के एस सुन्दरम को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पद सौंपा गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 September, 2023, 9:45 am
Author Info : Baten UP Ki